नारायणपुर: भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से डी कंपनी के सक्रिय होने की सूचना है. कहा जा रहा है कि डी कंपनी का सरगना ध्रुवा यादव और शबना यादव एक बार फिर से बैनाडीह बहियार में किसानों के बीच आतंक का माहौल पैदा कर रहा है. लेकिन इस बार बैनाडीह बहियार में किसान समर्थित एक गिरोह के सक्रिय होने की सूचना से बहियार में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष की स्थिति है. बुधवार को दोनों पक्षों के बीच जम कर गोलीबारी हुई. कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों में 50 चक्र से भी अधिक गोली चली है.
स्थानीय किसानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. देर शाम एसपी के निर्देश पर बहियार में पुलिस स्तर से छापेमारी भी की गयी है. लेकिन, पुलिस को छापेमारी के दौरान किसी तरह की सफलता नहीं मिली है. जानकारी के गोलीबारी शबना व ध्रुवा यादव और दूसरी तरफ से भ्रमरपुर और बीरबन्ना गांव के अपराधियों के बीच हुई. दोनों गिरोह के दियारा में सक्रिय होने से एक बार फिर दियारा के अशांत होने की आशंका है. दोनों गिरोह का मकसद कलाई की फसल को हासिल करना है.
पिछले वर्ष भी बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ई कुमार शैलेंद्र अपराधियों के विरोध में खड़े हुए थे. विधायक द्वारा क्रमश: किये गये धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बैनाडीह बहियार में पुलिस कैंप दिया था. जिसके बाद किसानों ने बेखौफ होकर खेती की थी. ध्रुवा यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.