भागलपुर: पूर्व बिहार के चार नक्सल प्रभावित मुंगेर, जमुई, बांका व लखीसराय जिले के 42 थानाध्यक्ष नक्सलियों की हिट लिस्ट में हैं. स्पेशल ब्रांच के एसपी ने वैसे सभी थानाध्यक्ष जो नक्सलियों के निशाने पर हैं, उनकी सूची जारी की है.
तीन दिसंबर को औरंगाबाद में नक्सली हमले में टंडवा थानाध्यक्ष अजय कुमार व अन्य सात पुलिसकर्मी के शहीद होने के बाद स्पेशल ब्रांच ने सूची जारी कर सारे थानाध्यक्षों (जो नक्सली के निशाने को क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है. इस संबंध में उक्त चारों जिले के एसपी समेत जोन के आइजी व डीआइजी को भी थानाध्यक्षों की सूची भेजी गयी है.
बारूदी सुरंग से हमले की आशंका
पत्र में स्पेशल ब्रांच ने आशंका जतायी है कि उक्त चारों जिले के 42 थानाध्यक्ष व थाने में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और अन्य पुलिस कर्मियों पर नक्सली हमला हो सकता है. उनके वाहनों को बारूदी सुरंग से उड़ाया जा सकता है. इस कारण थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी गश्ती के दौरान विशेष सावधानी बरतें.