18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराये के मकान में 1710 आंगनबाड़ी

भागलपुर: जिले के 1710 आंगनबाड़ी केंद्र के पास अपना आंगन नहीं है. ये सभी या तो किराये में या फिर सामुदायिक केंद्र में चल रहे हैं. जैसे-तैसे चल रहे केंद्र में पढ़नेवाले बच्चों को विभाग की सभी सुविधा नहीं मिल पा रही है. इससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आंगनबाड़ी केंद्र की […]

भागलपुर: जिले के 1710 आंगनबाड़ी केंद्र के पास अपना आंगन नहीं है. ये सभी या तो किराये में या फिर सामुदायिक केंद्र में चल रहे हैं. जैसे-तैसे चल रहे केंद्र में पढ़नेवाले बच्चों को विभाग की सभी सुविधा नहीं मिल पा रही है. इससे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आंगनबाड़ी केंद्र की अपनी बिल्डिंग के मामले में कई बार प्रशासनिक स्तर पर दावा किया जा रहा है, मगर इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. पिछले दिनों टीएचआर वितरण के दौरान पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया था.

बीडीओ के पास आवंटन

आंगनबाड़ी केंद्र के खुद के भवन के लिये सरकार ने सभी बीडीओ को निर्देश दे रखा है. सरकार की ओर से सीधे बीडीओ को आवंटन भेजा गया है. वे जगह की तलाश करके अपने स्तर पर केंद्र का निर्माण करेंगे.

केस स्टडी

वर्ष 2007 से झोपड़ीनुमा घर में चल रहा केंद्र

साहेबगंज(नाथनगर ) के नीलकोठी के समीप आंगनबाड़ी केंद्र नंबर-113 का अपना कोई भवन नहीं है. वर्ष 2007 से यह किराये के मकान में चल रहा है. मकान के आगे झोपड़ीनुमा आंगन है. इस केंद्र में तीन से छह वर्ष तक के करीब 42 बच्चे अध्ययन कर रहे हैं. केंद्र के बच्चों को खासकर बारिश के समय परेशानी का सामना करना पड़ता है. कच्चे रास्ते से होकर बच्चे पढ़ने के लिये आते हैं. मौके पर सेविका ने बताया कि नजदीक के रमतुल्लापुर मध्य विद्यालय में केंद्र शिफ्ट की बात कही जा रही है. इससे पहले टीएचआर वितरण वाले दिन भी पदाधिकारी की टीम आयी थी और उन्होंने वर्तमान हालात का जायजा लिया था.

यह है प्रखंड वाइज आंगनबाड़ी केंद्र का हाल

प्रखंड कुल किराये पर

भागलपुर सदर 133 125

नाथनगर 147 105

सबौर 130 86

गोराडीह 145 73

जगदीशपुर 121 48

शाहकुंड 234 155

सुलतानगंज 200 138

कहलगांव 301 232

सन्हौला 166 127

पीरपैंती 219 158

खरीक 103 83

बिहपुर 97 76

रंगरा चौक 73 53

नवगछिया 123 97

इस्माइलपुर 38 34

नारायणपुर 82 56

गोपालपुर 89 64

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें