भागलपुर में इंजन में दो माह बाद से भरा जायेगा फ्यूल-ट्रेनें नहीं होंगी विलंब, जमालपुर डिपो में फ्यूल भराने के लिए ट्रेनों को रुकना नहीं पड़ेगा -इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन रेलवे के लिए तैयार कर रहा फ्यूल सेंटरसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर में ही अब ट्रेनों के इंजन में फ्यूल भरा जायेगा. यह व्यवस्था संभवत: अगले दो माह बाद से होगी. मालदा रेल डिविजन का तीसरा बड़ा फ्यूल डिपो भागलपुर में रेलवे कोचिंग यार्ड के नजदीक तैयार हो रहा है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन फ्यूल डिपो का निर्माण कर रहा है. फ्यूल डिपो तैयार होने पर फ्यूल के लिए ट्रेनों को जमालपुर में रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही इससे ट्रेनें विलंब होगी. फ्यूल डिपो में 254 केएल की एक टंकी और 270-270 केएल की दो टंकी स्थापित की गयी है. वर्तमान में भागलपुर में करीब 41 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव होता है और फ्यूल की कमी पर ट्रेनों को जमालपुर डिपो जाना पड़ता है. लागत के तौर पर केवल रेलवे की जमीन लागत के तौर पर रेलवे ने फ्यूल डिपो के लिए केवल जमीन उपलब्ध करायी है. फ्यूल डिपो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की है. डिपो से प्लेटफॉर्म तक पाइप लाइन बिछाई जायेगी, ताकि इंजन में फ्यूल भरने की सुविधा प्लेटफॉर्म पर रहे. फ्यूल को लेकर इस तरह से होती ट्रेनें विलंब फ्यूल डिपो मालदा और दूसरा जमालपुर में है. भागलपुर में डिपो होने से जमालपुर डिपो का लोड कम हो जायेगा. दरअसल, भागलपुर से खुलने वाली या पहुंचने वाली ट्रेनों के इंजन में फ्यूल जमालपुर में भरा जाता है. वहीं मालदा की ट्रेनों के इंजन में फ्यूल के लिए जमालपुर डिपो में ही रुकना पड़ता है. इससे अक्सर ट्रेनें कतार में लग जाती हैं. नतीजा, फ्यूल के कारण ट्रेनें गंतव्य स्टेशन पहुंचने में विलंब हो जाया करती हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने भागलपुर और जमालपुर के बीच तीसरा फ्यूल डिपो भागलपुर में बनाने का निर्णय लिया है. निर्माण होने के बाद से जमालपुर डिपो पर ट्रेनों का लोड कम हो जायेगा.
भागलपुर में इंजन में दो माह बाद से भरा जायेगा फ्यूल
भागलपुर में इंजन में दो माह बाद से भरा जायेगा फ्यूल-ट्रेनें नहीं होंगी विलंब, जमालपुर डिपो में फ्यूल भराने के लिए ट्रेनों को रुकना नहीं पड़ेगा -इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन रेलवे के लिए तैयार कर रहा फ्यूल सेंटरसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर में ही अब ट्रेनों के इंजन में फ्यूल भरा जायेगा. यह व्यवस्था संभवत: अगले दो माह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement