दोबारा मिला ठेका, पर एग्रीमेंट करने नहीं आयेघंटाघर-तातारपुर रोड संवाददाता, भागलपुर ठेकेदार को रोड के लिए दोबारा ठेका मिला. लेकिन एग्रीमेंट करने ठेकेदार अब तक नहीं आया है. मामला घंटाघर से खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक हाेकर तातारपुर जानेवाली सड़क की है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि आदित्य इंटरप्राइजेज को सड़क बनाने का ठेका मिला है. विभाग के साथ एग्रीमेंट करने के लिए नोटिस भेजा है. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सुनीलधारी प्रसाद सिंह ने बताया कि कोशिश की गयी थी कि उन्हें रोड बनाने का ठेका नहीं मिले. क्योंकि घंटाघर -तातारपुर रोड को बनाने का ठेका पहले भी मिला और एग्रीमेंट करने नहीं आया था. इस कारण दोबारा टेंडर निकालना पड़ा. दोबारा में भी उन्हें ही ठेका मिल गया है. ठेकेदार अगर विभाग के साथ पहले एग्रीमेंट कर लेता, तो कई माह पहले सड़क बन गयी होती. ठेकेदार के कारण सड़क का निर्माण कार्य फंसा है. मालूम हो कि पिछले साल अप्रैल में आदित्य इंटरप्राइजेज को ठेका मिला था. एग्रीमेंट करने नहीं आये, जिससे विभाग को टेंडर रद्द करना पड़ा था. बॉक्स मैटर1.13 करोड़ से बननी है सड़क, निर्माण में बाधक बना है ठेकेदार घंटाघर से तातारपुर तक जानेवाली तीन किमी लंबी सड़क के निर्माण पर 1.13 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. निर्माण के लिए छह माह का समय निर्धारित किया गया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. निर्माण में ठेकेदार बाधक बना है. बॉक्स मैटर स्टेट हाइवे : भागलपुर क्षेत्र में पड़नेवाली सड़क का रद्द हो सकता है टेंडरभागलपुर जिले में पड़नेवाला स्टेट हाइवे-19 (बांका सीमा तक) के निर्माण कार्य की योजना का टेंडर रद्द हो सकता है और दोबारा टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा सकती है. सुपिरटेंडेंट इंजीनियर सुनीलधारी प्रसाद सिंह ने बताया कि टेक्नीकल बिड खुल चुका है. फाइल मुख्यालय में पड़ा है. मगर, जिस दो कांट्रैक्टर ने टेंडर डाला है, उसकी ओर से कागजी प्रक्रिया अधूरी है. विभाग को जो कागज चाहिए, वह कागज नहीं है. इस कारण पूरी उम्मीद है कि टेंडर रद्द हो जायेगा और दोबारा टेंडर करना होगा. ठेकेदार को नोटिस भेजा गया है, ताकि विभाग के साथ एग्रीमेंट करने आये. मगर, अब तक नहीं आया है और न ही एग्रीमेंट हुआ है. विनय कुमार प्रभारी कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता, भागलपुर
BREAKING NEWS
दोबारा मिला ठेका, पर एग्रीमेंट करने नहीं आये
दोबारा मिला ठेका, पर एग्रीमेंट करने नहीं आयेघंटाघर-तातारपुर रोड संवाददाता, भागलपुर ठेकेदार को रोड के लिए दोबारा ठेका मिला. लेकिन एग्रीमेंट करने ठेकेदार अब तक नहीं आया है. मामला घंटाघर से खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक हाेकर तातारपुर जानेवाली सड़क की है. पथ निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि आदित्य इंटरप्राइजेज को सड़क बनाने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement