नगर आयुक्त ने गुरुवार को भी वाटर वर्क्स का किया निरीक्षण
Advertisement
वाटर वर्क्स में सुधरी जलापूर्ति
नगर आयुक्त ने गुरुवार को भी वाटर वर्क्स का किया निरीक्षण कहा, शनिवार तक कैनाल का काम और पंप सेट लग जाना चाहिए भागलपुर : गंगा के घटते जलस्तर के कारण वाटर वर्क्स से जलापूर्ति में कमी को लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने फिर वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्य […]
कहा, शनिवार तक कैनाल का काम और पंप सेट लग जाना चाहिए
भागलपुर : गंगा के घटते जलस्तर के कारण वाटर वर्क्स से जलापूर्ति में कमी को लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने फिर वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. उन्होंने मुख्य धारा से जोड़ने वाले कैनाल पर चल रहे कार्य को देखा. उन्होंने कहा कि शनिवार को कैनाल बनाने का काम पूरा हो जाना चाहिए और मुख्य धारा के पास पंप सेट लगा कर पानी इंटक वेल में हर हाल में भेजा जाना चाहिए.
वहीं पैन इंडिया एजेंसी की ओर से इस काम को पूरा करने के लिए शुक्रवार को दो बजे तक समय मांगा गया. काम में तेजी को लेकर नगर आयुक्त ने एजेंसी को एक और दिन का समय दिया. नगर आयुक्त के गुरुवार से चैनल के पास लोहे का चदरा लगाने के निर्देश को लेकर लोहे का चदरा चैनल के दोनों ओर लगाया जा रहा था.
वहीं गुरुवार को इंटक वेल में पानी अधिक आने से पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति में आयी कमी को कुछ हद तक पाटा गया. जलापूिर्त में कुछ बढ़ोतरी हुई. उन्होंने ने भी इस पर संतोष जाहिर किया.
छह माह में आपने नया क्या किया. नगर आयुक्त ने एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप झा से कहा कि छह महीने में वाटर वर्क्स में एजेंसी ने नया क्या किया. निगम ने जैसा हेंड ओवर किया था उसी प्रकार अभी है. काम हुआ तो कुछ बोर्ड और लोहे के ग्रिल की सिर्फ रंगाई हो गयी. उन्होंने कहा कि अभी तक आने एमआइएस नहीं बना पाया है.
उन्होंने कहा कि आपलोग व्यवस्था को जरूर बदलें. उन्होंने 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक के जलापूर्ति के चार्ट को देखा. उन्होंने कहा कि बरसात में जलस्तर अपने आप ही बढ़ जाता है. निरीक्षण के दौरान पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे, बुडको के पीआरओ राजीव त्रिवेदी, जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी सहित कई कर्मी उपस्थति थे.
नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जलापूर्ति निगरानी को लेकर मैंने जो नगर आयुक्त से कहा था, उस पर नगर आयुक्त ने संज्ञान लिया, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक निगम अधिकारी को भी तैनात किया है. उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त भी हर दिन इसकी निगरानी कर रहे हैं.
गुलशन हत्याकांड. पकड़े गये आरोपित ने पुलिस के समक्ष किया स्वीकार, कहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement