भागलपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित कजरैली-जगदीशपुर रोड पर कुशवाहा होटल के पास बुधवार की देर रात ट्रक की ठोकर से धान की बोरी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में मृत राजीव मंडल पांच भाइयों में सबसे बड़ा था.
सभी को उसके आने का इंतजार था. 20 दिनों की मेहनत के बाद वह घर वापस आ रहा था. बांका में धान काटने के बाद अपनी मजदूरी लेकर वह घर आ रहा था. मौत की खबर पर घर वालों को विश्वास नहीं हो रहा था. लाश देखी तो पिता कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. सिर्फ राजीव ही नहीं उसके साथ भगवान को प्यारे हुए संतलाल और कैलाश के घर का माहौल भी मातम वाला है. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उनके परिजनों की जुबान बंद थी और आंखें सिर्फ आंसू बहा रही थी. दुर्घटना में मरने वाले और घायलों के परिजनों का कहना है कि वे डीएम से मुआवजे की मांग करेंगे.