भागलपुर: सदर अस्पताल में मरीजों की जांच के लिए अलग से जांच घर का निर्माण किया जायेगा. राज्य के वरीय अधिकारियों ने सिविल सजर्न को निर्देश दिया है कि वे अस्पताल परिसर में ही तीन हजार वर्ग फीट जमीन की तलाश करें. उक्त स्थल पर एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन के अलावा पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था की जायेगी. ताकि एक ही स्थल पर मरीजों को हर तरह की जांच की सुविधा मिल सके.
सीएस डॉ यू एस चौधरी ने बताया कि अधिकारियों को कहा गया है कि ओपीडी व इंडोर के मरीजों को नजदीक में ही यह सुविधा मिले. इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है.
मुख्यालय रिपोर्ट भेजी जायेगी. वहां से रिपोर्ट आने के बाद भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी व्यवस्था राज्य सरकार का निर्देश पर की जायेगी, ताकि सिटी स्कैन सहित अन्य जांच सिर्फ टेक्नीशियन के भरोसे न हो बल्कि उसे चिकित्सक अपनी निगरानी में कर सके. उल्लेखनीय है कि अस्पताल में पिछले चार माह से अल्ट्रासाउंड, एक्सरे की सुविधा बंद है. आइजीएमएस संस्थान द्वारा इन जांचों को किया जाता था पर बकाया राशि के भुगतान नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया है. इसके पूर्व साधना डायगAोसिस द्वारा सभी जांच के साथ एक्सरे व अल्ट्रासाउंड भी किया जाता था, पर विभाग ने उक्त एजेंसी से भी कार्य छीन लिया था.