भागलपुर : टीएनबी परिसर में दाउदचक की सगुफ्ता उर्फ गुलशन की हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिलती दिख रही है. इस हत्या मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किये जाने की सूचना है. गोड्डा जिले के पत्थरगामा के रहने वाले जिस बशीर का नाम इस हत्याकांड से जोड़ा गया है
उसकी तलाश में विश्वविद्यालय पुलिस गोड्डा भी गयी थी पर सूत्रों की मानें तो वह बच निकलने में कामयाब रहा. हालांकि इस मामले में एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हाेने से पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है. पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आयी है कि गुलशन जिस नंबर से फोन कर बुलाया गया था वह सिम फर्जी आइडी पर लिया गया है.