15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि के अभाव में बंद हो गयी धान की खरीदारी

पीरपैंती : प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष किसानों के का धान खरीद नहीं कर पाने के कारण छुपते फिर रहे हैं. सादी सिमानपुर पैक्स की अध्यक्ष मीना देवी ने बताया कि किसान उनके दरवाजे पर आकर धान खरीद की मांग को लेकर हंगामा करते हैं. जितनी राशि उनके पैक्स को मिली थी उतने की धान खरीद […]

पीरपैंती : प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष किसानों के का धान खरीद नहीं कर पाने के कारण छुपते फिर रहे हैं. सादी सिमानपुर पैक्स की अध्यक्ष मीना देवी ने बताया कि किसान उनके दरवाजे पर आकर धान खरीद की मांग को लेकर हंगामा करते हैं. जितनी राशि उनके पैक्स को मिली थी उतने की धान खरीद हो चुकी है.

पैक्स संघ के अध्यक्ष मो फिदा हुसैन, संयोजक रंजीत साह, लाल बहादुर ठाकुर, मनोज यादव, अवधेश सिंह आदि पैक्स अध्यक्षों तथा सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि गत वर्ष सूची के आलोक में 40 फीसदी अग्रिम राशि का भुगतान पैक्सों को किया गया था लेकिन इस वर्ष मात्र 16 फीसदी राशि ही सीसी किये जाने से पैक्स अध्यक्षों के सामने धान नहीं खरीदने की मजबूरी है. गत वर्ष धान को सीधे एसएफसी को देने के बाद राशि निर्गत की जाती थी.

इस बार धान का चावल तैयार कर एसएफसी को देने के बाद राशि देने का प्रावधान है. जब तक बैंक पूर्व की तरह अग्रिम राशि नहीं देता, उन लोगों के साथ-साथ किसानों को भी परेशानी होगी.

बीडीओ ने पैक्स अध्यक्षों से की चर्चा : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीडीओ ने पैक्स अध्यक्षों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने जिस क्रमांक से किसानों की सूची प्रेषित की गयी है उसी के अनुसार धान खरीदारी करने की मांग की. बीडीओ ने पैक्स अध्यक्षों को किस किसान का कितना धान खरीदा जा रहा है तथा किस पैक्स का कितना लक्ष्य है इसकी सूचना प्रतिदिन ऑन लाइन करने का निर्देश दिया.
जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने छोटे किसानों का भी नाम ऑनलाइन जाेड़वाने की मांग की. बैठक में बैजनाथ पाठक, प्रदीप सिंह, मनोज यादव, रंजीत साह, विजय सिंह आदि पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें