भागलपुर : सकारात्मक सोच, हौसला व जनून के बल पर नि:शक्तता को मात देते हुए ये दोनों आगे बढ़ते गये. लिहाजा राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत भागलपुर व बिहार का नाम रोशन किया. साहेबगंज के अमित कुमार श्रेय व नवगछिया खरीक के सुधीर कुमार सुधांशु जन्म से ही नि:शक्त हैं.
लेकिन खेल में कुछ खास कर जाने की चाहत ने कयाकिंग एवं केनोइंग (बोटिंग खेल) खेल से जुड़ने का निर्णय लिया. अमित ने पंजाब में आयोजित हो चुके राष्ट्रीय ड्रैगन वोट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया. सुधीर पहली बार बिहार कयाकिंग एवं केनोइंग टीम में हिस्सा बने. वर्तमान में केरल में आयोजित होने वाले नेशनल कयाकिंग केनोइंग प्रतियोगिता में भाग लेने गये हैं.