भागलपुर: प्रत्येक शनिवार को विभिन्न पंचायतों में लगने वाले ग्राम विकास शिविर से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को डीएम प्रेम सिंह मीणा ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक करते हुए कहा कि अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उनके पैतृक विभाग को अनुशंसा भेजी जायेगी.
इसके अलावा बैठक में एमजेसी, सीडब्लूजेसी, जनशिकायत व सेवांत लाभ से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में डीएम श्री मीणा ने एमजेसी के चार व सीडब्लूजेसी के 39 लंबित मामलों में अपेक्षित कार्रवाई का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. जनशिकायत व सेवांत लाभ के लंबित मामलों को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
बैठक में उप विकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह, सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.