सीओ दखल देहानी व बसेरा अभियान पर ध्यान दें तसवीर: सुरेंद्र राजस्व व भूमि सुधार के प्रधान सचिव की बैठक की हुई तैयारी वरीय संवाददाता, भागलपुरराजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी व भूमि रिकार्ड व सर्वे निदेशक मिथिलेश मिश्रा के 15 जनवरी को प्रस्तावित बैठक के लिए सोमवार को राजस्व विभाग में बैठक हुई. अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद ने सभी डीसीएलआर व सीओ से अभियान दखल देहानी व बसेरा पर ध्यान देने का निर्देश दिया. इसमें अभियान दखल देहानी के सभी परचाधारी को दखल दिलाते हुए उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा. बसेरा अभियान को लेकर सभी सीओ ने बासहीन लोगों की सर्वे सूची सौंपी. उन्होंने कहा कि आरटीपीएस शिविर लगा कर दाखिल-खारिज, लगान का यथाशीघ्र लक्ष्य पूरा किया जाये. उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज के मामलों को लंबित करने वाले सीओ पर कार्रवाई की जायेगी. सभी दखल देहानी के परिवार की संख्या जिले की वेबसाइट पर डाल दी गयी है. पंचायत वाइज लगने वाले दाखिल-खारिज के कैंप होने का प्रचार मुनादी द्वारा कराया जाये. आपॅरेशन बसेरा में परचाधारी को जमीन देने के लिये अंचल स्तर पर सरकारी जमीन का सर्वे कराया जा रहा है. यह आंकड़े अहम – दखल देहानी के तहत सर्वे में आये 31200 लाभुक की संख्या बढ़ कर हुई 34363. – बेदखल हुए 4570 लंबित मामलों में नवंबर तक 1570 का दखल दिलाया गया. – ऑपरेशन बसेरा के तहत बासहीन 3006 लाभुक की संख्या बढ़कर 3100 हुई. – ऑपरेशन बसेरा के तहत 40 लाभुक को बसाने का काम पूरा, अन्य के लिये जमीन का सर्वे जारी. – जन शिकायत के 300 आवेदन का निबटारा कराया गया.
BREAKING NEWS
सीओ दखल देहानी व बसेरा अभियान पर ध्यान दें
सीओ दखल देहानी व बसेरा अभियान पर ध्यान दें तसवीर: सुरेंद्र राजस्व व भूमि सुधार के प्रधान सचिव की बैठक की हुई तैयारी वरीय संवाददाता, भागलपुरराजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी व भूमि रिकार्ड व सर्वे निदेशक मिथिलेश मिश्रा के 15 जनवरी को प्रस्तावित बैठक के लिए सोमवार को राजस्व विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement