21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोऑपरेटिव बैंक को बनायेंगे लोकप्रिय

भागलपुर : नाबार्ड डीएफइबीटी के मुख्य महा प्रबंधक सुब्रत गुप्ता ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक को आधुनिक बैंकिंग सुविधा में लाने व तकनीकी विकास में नाबार्ड सहयोग कर रहा है. अगले तीन से पांच वर्ष में बैंक का बाजार में शेयर एक फीसदी से बढ़ाते हुए दो फीसदी कर दिया जायेगा. यह बैंक भी अन्य […]

भागलपुर : नाबार्ड डीएफइबीटी के मुख्य महा प्रबंधक सुब्रत गुप्ता ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक को आधुनिक बैंकिंग सुविधा में लाने व तकनीकी विकास में नाबार्ड सहयोग कर रहा है. अगले तीन से पांच वर्ष में बैंक का बाजार में शेयर एक फीसदी से बढ़ाते हुए दो फीसदी कर दिया जायेगा. यह बैंक भी अन्य सरकारी व निजी बैंक की सेवाओं की तर्ज पर काम करेगा.

वे दी भागलपुर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के मुख्यालय में नाबार्ड प्रायोजित बैंकिंग तकनीकी प्रदर्शन वाहन और वित्तीय साक्षरता केंद्र के उद्घाटन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से को ऑपरेटिव बैंक में कार्ड स्वीप सुविधा, नगद भुगतान व जमा के लिए माइक्रो एटीएम, सीबीएस व आरटीजीएस तकनीक से भुगतान आदि आधुनिक बैंकिंग की जा रही है. बाजार में बेहतर प्रस्तुत करने के लिए सबसे पहले बैंक की ब्रांडिंग की जायेगी.

इसके लिए जल्द ही बैंक में नन बैंकिंग सेवा जैसे लॉकर सुविधा, गोल्ड आदि पर लोन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बैंक अधिक से अधिक ग्राहक को जोड़ने का प्रयास करेगा. इस दौरान बैंक के मुख्यालय में एटीएम भी शुरू किया गया. बैंक की ओर से पैक्स अध्यक्ष व किसानों को बैंक के बारे में जानकारी दी. मौके पर दी भागलुपर को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार, नाबार्ड के बिहार क्षेत्रीय कार्यालय के सीजीएम आरके दास, एजीएम गौतम सिंह के अलावा सहकारिता पदाधिकारी ललन शर्मा सहित उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें