25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनट की जल्दी में घंटों की देरी

मिनट की जल्दी में घंटों की देरी- लाइव मनाली चौक,दिन के 12 से एक बजे तक -फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरशहर में जाम की समस्या आम हो गयी है. लोग मिनट भर भी सड़क पर रुकना नहीं चाहते हैं. ऐसे आगे निकलने की जल्दबाजी में वाहन को सड़क को आड़ा-तिरछा लगा देते हैं, जिससे जाम लग जाता […]

मिनट की जल्दी में घंटों की देरी- लाइव मनाली चौक,दिन के 12 से एक बजे तक -फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरशहर में जाम की समस्या आम हो गयी है. लोग मिनट भर भी सड़क पर रुकना नहीं चाहते हैं. ऐसे आगे निकलने की जल्दबाजी में वाहन को सड़क को आड़ा-तिरछा लगा देते हैं, जिससे जाम लग जाता है और उनके साथ-साथ अन्य लोगों को भी घंटों देरी हो जाती है. शनिवार को ऐसा ही नजारा मनाली चौक पर था. यहां सुबह दस बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया था. चारपहिया, दोपहिया और तीन पहिया वाहन चालक आगे निकलने की होड़ में जाम लगा रहे थे. यहां एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण स्थिति और खराब हो गयी थी. ट्रैफिक पुलिस के आने के बाद भी लोग नियम को ताक पर रखकर आगे निकल रहे थे. कई बार तो आगे निकलने की होड़ में एक दूसरे की गाड़ी टकराते-टकराते बच बची. नये नियम के अनुसार ऑटो को मनाली चौक से भीखनपुर होते हुए डिक्सन मोड़ जाना था, लेकिन सभी ऑटो वाले आदमपुर चौक जाना चाह रहे थे. इस कारण भी जाम की स्थिति बन गयी थी. ट्रैफिक पुलिस की काफी मशक्कत के बाद भी यह स्थिति बनी हुई थी. कुछ लोग भी बीच सड़क पर ऑटो पर बैठना चाह रहे थे, इससे भी जाम की स्थिति बन गयी थी. चौक से खराब ट्रक को हटाने के बाद भी जाम खत्म नहीं हुआ. चौक पर तीन मार्ग से गाड़ी का आवागमन था. एक तरफ गाड़ी रोकने के लिए जवान हाथ देकर दूसरे गाड़ी को निकाल रहे थे, तो दूसरी तरफ से गाड़ी आ जा रही थी.यह सिलसिला कई घंटे तक चलता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें