टैक्स बचाने वालों के विकल्प होगा जीवन शिखर पॉलिसी तसवीर: मनोज एलआइसी के वरीय मंडल प्रबंधक अश्विनी कुमार झा की पत्रकार वार्तावरीय संवाददाता, भागलपुरएलआइसी के वरीय मंडल प्रबंधक अश्विनी कुमार झा ने कहा कि टैक्स बचाने वालों के लिए बेहतर विकल्प जीवन शिखर पॉलिसी रहेगा. यह 11 जनवरी से शुरू होने वाला है और 31 मार्च तक रहेगा. पॉलिसी को छह वर्ष से 45 वर्ष तक के व्यक्ति के लिए लाया गया है. 15 वर्ष की अवधि वाले बीमा पॉलिसी में एकल प्रीमियम भुगतान की सुविधा है. यह बीमा पॉलिसी परिपक्वता राशि न्यूनतम एक लाख रुपये के लिए है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. वे शनिवार को अपने वेश्म में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने 15 वर्ष की डिपोजिट स्कीम लागू नहीं की है. खास बात यह है कि अगर पॉलिसी धारक पांच वर्ष बाद इसे सरेंडर करता है तो उसे सहभागिता लाभ भी मिलेगा. इसके साथ बीमा लेने के पांच वर्ष पश्चात मृत्यु होने पर बीमा धारक को भुगतान किये गये प्रीमियम का 10 गुणा और सहभागिता लाभ दिया जायेगा. पॉलिसी की प्रीमियम राशि सहित परिपक्वता राशि आयकर के तहत छूट के दायरे में है. इस अवसर पर प्रबंधक(विपणन) मानस रंजन साहू व प्रबंधक(विक्रय) संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.
टैक्स बचाने वालों के विकल्प होगा जीवन शिखर पॉलिसी
टैक्स बचाने वालों के विकल्प होगा जीवन शिखर पॉलिसी तसवीर: मनोज एलआइसी के वरीय मंडल प्रबंधक अश्विनी कुमार झा की पत्रकार वार्तावरीय संवाददाता, भागलपुरएलआइसी के वरीय मंडल प्रबंधक अश्विनी कुमार झा ने कहा कि टैक्स बचाने वालों के लिए बेहतर विकल्प जीवन शिखर पॉलिसी रहेगा. यह 11 जनवरी से शुरू होने वाला है और 31 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement