भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर स्थित अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को अस्पताल अधीक्षक ने स्थायी सफाईकर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने आउटसोर्सिंग एजेंसी की कार्यप्रणाली पर चर्चा की, ताकि अस्पताल में अव्यवस्था नहीं फैल सके. डॉ मंडल ने स्थायी सफाईकर्मियों से कहा कि उनकी बहाली यहां पर स्वीपर के रूप में की गयी है.
जबसे आउटसोर्सिंग एजेंसी आयी, तभी से उनका काम वार्ड अटेंडेंट व अन्य कार्यों में लिया जा रहा है. जिन वार्डों में उनकी ड्यूटी रहती है, वहां की सफाई व्यवस्था की भी जिम्मेवारी रहेगी. इतना ही नहीं आउटसोर्सिंग एजेंसी के हड़ताल पर चले जाने या अन्य आकस्मिक स्थिति में पूरे अस्पताल की सफाई की भी जिम्मेवारी स्थायी सफाईकर्मी की होगी. बैठक में 43 स्थायी सफाईकर्मी शामिल हुए. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक चंद्रकांता भी मौजूद थी.