सुलतानगंज : सरकारी स्तर पर धान की खरीद अब तक शुरू नहीं होने से जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सामने धान का बोझा जला कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार आलोक कर रहे थे.
पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि घोरघट पुल व चंपा नाला पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन बंद है. महिला अस्पताल में प्रसव की सुविधा बहाल नहीं हुई है. जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा लूट की जा रही है, किसान व मजदूरों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की राशि में बंदरबांट हो रही है.
इन मुद्दों को लेकर आगामी 30 जनवरी को प्रखंड कार्यालय के सामने महाधरना दिया जायेगा. श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोज नयी घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन पुरानी योजना भी पूरी नहीं हो पा रही है. इस दौरान अंजनी कुमार सिंह, रूपेश कुमार, शंभू यादव, विकास कुमार सिंह, अरुण चौधरी, सदानंद यादव, संतोष, सूरज, आदि उपस्थित थे.