भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ानाथ प्रेमलता लेन की रहने वाली रत्ना देवी से जमीन दिलवाने के नाम पर दो लोगों ने साढ़े चार लाख रुपये ठग लिये. आदमपुर थाना क्षेत्र के टीएन रोड के रहने वाले विवेकानंद और तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर के रहने वाले पवन राय ने महिला से पैसे ठग लिये. महिला ने आदमपुर थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
चेक दिया जो बाउंस कर गया : विवेकानंद और पवन ने रत्ना देवी से 2014 जनवरी में आदमपुर रोड में एक कट्ठा जमीन दिलवाने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपये लिए थे. एक साल तक जमीन नहीं दिलवाने के बाद महिला ने दोनों पर पैसे वापस करने का दबाव बनाया तो उन्होंने महिला को जून 2015 में साढ़े चार लाख का चेक दिया. महिला ने चेक जमा किया तो वह बाउंस कर गया.
दरवाजा बंद कर छुप जाते हैं दोनों
महिला का कहना है कि चेक बाउंस करने के बाद वह पैसे वापस मांगने के लिए लगातार दोनों के पास जा रही है पर महिला के घर पर पहुंचते ही वे अपने घर का दरवाजा बंद कर लेते हैं और कहीं छुप जाते हैं.महिला का कहना है कि वह अपने पैसे वापस लेने के लिए काफी परेशान है पर दोनों ठग पैसे वापस करने के लिए तैयार नहीं है.