दबंगों ने किसान के बासा में लगायी आग
Advertisement
सुलतानगंज के तिलकपुर दियारा में आधा दर्जन से अधिक बासा जल कर नष्ट
दबंगों ने किसान के बासा में लगायी आग तिलकपुर दियारा को लोग पहुंचे थाना, पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार सुलतानगंज : सुलतानगंज प्रखंड के तिलकपुर दियारा में परचाधारी दलित किसान के बासा में मंगलवार की देर रात आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. आग से आधा दर्जन से अधिक किसानों का […]
तिलकपुर दियारा को लोग पहुंचे थाना, पुलिस से लगायी सुरक्षा की गुहार
सुलतानगंज : सुलतानगंज प्रखंड के तिलकपुर दियारा में परचाधारी दलित किसान के बासा में मंगलवार की देर रात आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. आग से आधा दर्जन से अधिक किसानों का बासा जल कर पूरी तरह नष्ट हो गया. दबंग ने आग लगाने के बाद आसपास के कई बासा को भी पूरी तरह उजाड़ दिया. डरे-सहमे किसान दियारा छोड़ घर लौट गये. बुधवार सुबह पीड़ित किसानों ने सुलतानगंज थाना पहुंच कर पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है.
पीड़ित किसानों ने बताया कि हम लोगों को आज से करीब 20 वर्ष पूर्व परचाधारी के तहत तिलकपुर दियारा में जमीन सरकार ने दी है. कई वर्षों तक उक्त जमीन पर स्थानीय दबंग लोग कब्जा नहीं करने दिये थे, लेकिन कुछ वर्ष पूर्व प्रशासन ने जमीन पर कब्जा दिलाया. इसके बाद हम लोग उक्त जमीन पर बासा बना कर खेती बारी करते हैं.
आसपास के दबंग लोगों ने कई बार धमकी देते हुए जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया. जमीन खाली नहीं करने पर लगातार धमकी देते आ रहे हैं. जमीन खाली नहीं करने पर मंगलवार देर रात दबंग व अपराधी तत्व के लोगों ने जमीन पर बसे बासा में आग लगा कर नष्ट कर दिया. खेतों में लगी फसल को भी क्षति किया है.
किसानों ने लिखित आवेदन थाना को देकर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित किसानों ने बताया कि सुबह ही पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन दिन भर बीत जाने के बाद भी कोई भी पुलिस अधिकारी घटना की जांच करने घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. चौकीदार को भेज कर रिपोर्ट मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement