भागलपुर में दूसरी महिला शाखा होगी पंजाब नेशनल बैंक की-पहली महिला शाखा मिरजानहाट में बैंक ऑफ इंडिया की हो रही संचालित -महिला शाखा खोलने के लिए पंजाब नेशनल बैंक को जगह की तलाश -कुछ माह बाद से ही मिलने लगेगी महिला शाखा से ग्राहकों को बैंकिंग सेवा ब्रजेश, भागलपुरभागलपुर में जल्द ही बैंक की दूसरी महिला शाखा पंजाब नेशनल बैंक खोलेगी. पहली महिला शाखा बैंक ऑफ इंडिया की है जो मिरजानहाट में पिछले डेढ़ साल से चल रही है. पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन ने भी महिला शाखा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल बैंक प्रबंधन को जगह की तलाश है. प्रबंधन ऐसे जगह की तलाश में है, जहां महिलाएं असानी से महिला शाखा तक पहुंच जायें. यह ऐसी शाखा होगी, जिसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी महिलाएं ही होंगी. इस बैंक का संचालन महिलाएं करेंगी. बैंक में खाते महिलाओं के ही होंगे और इसका संचालन भी महिलाओं द्वारा किया जायेगा. महिला सशक्तीकरण के लिए उठाया कदम पंजाब नेशनल बैंक द्वारा महिला शाखा खोलने का उद्देश्य बैंक में कार्यरत महिलाकर्मियों और अधिकारियों को सशक्त करना है. जून से पहले महिला शाखा का संचालन होने लगेगा. इस शाखा की यह खासियत होगी कि यदि कोई ज्वाइंट खाता खोला जायेगा, तो उसमें पहला नाम महिला का ही होगा. महिलाओं को बैंक द्वारा सभी प्रकार के ऋण से लेकर आकर्षक बचत योजनाओं का भी लाभ देगा.ऑन लाइन सर्विस की मिलेगी सुविधा-लोन एप्लीकेशन और ट्रैकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, शेयर ट्रेडिंग, बिल पेमेंट, इ-टैक्स पेमेंट, मनी ट्रांसफर, सेक्यूरिटी अलर्ट, सेविंग अकाउंट खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन योजनाएं -सेविंग डिपोजिट जेनरल अकाउंट -प्रीमियम सेविंग अकाउंट -फ्रीडम सैलरी अकाउंट -फैमिली सुरक्षा बचत खाता -जुनियर एसएफ अकाउंट-विद्यार्थी एसएफ अकाउंट-बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट -पीएनबी रक्षक आदि बॉक्स मैटरएटीएम की भी मिलेगी सेवापंजाब नेशनल बैंक की महिला शाखा जब खुलेगी, तो उसके साथ महिलाओं को एटीम की भी सेवा मिलेगी. प्रबंधक को ऐसी ही जगह का तलाश है, जहां महिला शाखा के साथ-साथ एटीएम के लिए भी पर्याप्त जगह रहे. महिला शाखा खोलने की तैयारी चल रही है. इसके लिए ऐसी जगह की तलाश है, जहां महिलाएं शाखा तक आसानी से पहुंच सकें. जून से पहले महिला शाखा खुल जायेगी और नियमित रूप से संचालित होने लगेगी. मुनीब कुमार, वरीय शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, बाजार शाखा, भागलपुर
BREAKING NEWS
भागलपुर में दूसरी महिला शाखा होगी पंजाब नेशनल बैंक की
भागलपुर में दूसरी महिला शाखा होगी पंजाब नेशनल बैंक की-पहली महिला शाखा मिरजानहाट में बैंक ऑफ इंडिया की हो रही संचालित -महिला शाखा खोलने के लिए पंजाब नेशनल बैंक को जगह की तलाश -कुछ माह बाद से ही मिलने लगेगी महिला शाखा से ग्राहकों को बैंकिंग सेवा ब्रजेश, भागलपुरभागलपुर में जल्द ही बैंक की दूसरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement