21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष में सुनहरे शाम की तरह रहा शाम-ए- महफिल

नये वर्ष में सुनहरे शाम की तरह रहा शाम-ए- महफिल-शाम-ए-महफिल शिरकत किये अतिथियों ने दी प्रतिक्रियाफोटो नंबर : छोटू एवं बैकअप सेसंवाददाता,भागलपुरप्रभात खबर की ओर से आयोजित शाम-ए-महफिल एक अनूठा कार्यक्रम है. शहर में घट रहे मुशायरा के दायरा को यह कार्यक्रम जरूर बढ़ायेगा. टाउन हॉल में खचाखच भीड़ और जिले व आसपास के क्षेत्रों […]

नये वर्ष में सुनहरे शाम की तरह रहा शाम-ए- महफिल-शाम-ए-महफिल शिरकत किये अतिथियों ने दी प्रतिक्रियाफोटो नंबर : छोटू एवं बैकअप सेसंवाददाता,भागलपुरप्रभात खबर की ओर से आयोजित शाम-ए-महफिल एक अनूठा कार्यक्रम है. शहर में घट रहे मुशायरा के दायरा को यह कार्यक्रम जरूर बढ़ायेगा. टाउन हॉल में खचाखच भीड़ और जिले व आसपास के क्षेत्रों से आये लोगों ने साफ तौर पर साबित कर दिया कि अभी भी इस तरह के कार्यक्रम को सुनने वालों की कमी नहीं है. उक्त प्रतिक्रिया शाम-ए-महफिल कार्यक्रम में शिरकत करने आये अतिथियों व गण्यमान्यों ने दी. सभी ने एक स्वर में कार्यक्रम की जम कर तारीफ की. यह कार्यक्रम अनूठा है. शहर में इस तरह के कार्यक्रम बहुत दिनों के बाद हुआ है. इस कारण भीड़ भी दिख रही है.प्रो एके राय, प्रति कुलपति, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालयशाम-ए-महफिल वाकई अनोखा कार्यक्रम है. सब लोगों ने शेरो-शायरी का भरपूर मजा लिया.प्रो रमाशंकर दुबे, कुलपति, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालयवांडरफुल प्रोग्राम है. यहां आकर बहुत अच्छा लगा. यहां पर जिले व बाहर के गण्यमान्यों ने भी शिरकत किया.काजल कुमारी, डीएम की धर्मपत्नीप्रभात खबर शाम-ए-महफिल के रूप में नये वर्ष में खुशियों की सौगात लेकर आया. ऐसे कार्यक्रम की जरूरत है.डॉ वीणा यादव, पूर्व महापौरभागलपुर के लोगों के लिए नये वर्ष में जो सुनहरा शाम दिया, इसके लिए प्रभात खबर को शुक्रिया. इसमें जो कलाम पेश किये गये, वे दिल को छू गये.कहकशां परवीन, राज्यसभा सांसदकला और कलाकारों का सम्मान प्रभात खबर ने किया है. ऐसे कार्यक्रम बार-बार होते रहना चाहिए.डॉ प्रीति शेखर, उप महापौरयह कार्यक्रम प्रभात खबर की ओर से भागलपुरवासियों को एक अच्छा उपहार है. इस कार्यक्रम ने नववर्ष के आनंद को दोगुना कर दिया. ऐसा कार्यक्रम हर वर्ष हो.रानी चौबे, पीआरओ, पैन इंडियायह कार्यक्रम समसामयिक है, जो देश के सभी लोगों को अच्छा लगता है. कार्यक्रम में बचपन की यादें ताजी हो गयी. प्रभात खबर का पहल सराहनीय है.प्रवीण सिंह कुशवाहा, कांग्रेस नेताशाम-ए-महफिल में देश के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा व राहत इंदौरी को सुनना एक नये तरह का अनुभव है. इनकी शायरी गुदगुदाती नहीं है, एक उत्तेजना पैदा करती है. जो गहरे रूप में दिल में उतरती है व हमे मुकम्मल इनसान बनने की नसीहत भी देती है.प्रो चंद्रेश, संस्कृतिकर्मीभागलपुर में मुशायरा और जलसा होते रहे हैं. हाल के दिनों में कुछ कमी जरूर हुई है. प्रभात खबर ने कविता व मुशायरा को आगे बढ़ाने का काम किया है. दीपक भुवानिया, मेयरशाम-ए-महफिल कार्यक्रम आयोजित कर प्रभात खबर ने कला व कलाकारों को प्रोत्साहित किया है. इससे यहां जो उभरते शायर होंगे, उन्हें बल मिलेगा.अजीत शर्मा, विधायकबहुत बढ़िया कार्यक्रम है. लोगों को उत्साहित देखा. वाकई नये वर्ष में प्रभात खबर ने शहर को उपहार दिया. शाम- ए-महफिल में आकर लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. बुलो मंडल, सांसदभागलपुर में लगातार सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं. शाम-ए-महफिल अपने आप में अलग कार्यक्रम है. लोगों को प्रेरित करने वाला कार्यक्रम है.रमण कर्ण, सलाहकार, नागरिक विकास समितिप्रभात खबर ने जब शाम-ए-महफिल कार्यक्रम की घोषणा की थी, तभी से कार्यक्रम में आने का मन बना लिया था. ऐसे शायरों को कौन नहीं सुनना चाहता है.गिरधारी केजरीवाल, अध्यक्ष, टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्ससर्द हवाओं के बीच शेरो-शायरी ने लोगों में गरमाहट ला दी. इस तरह के कार्यक्रम में किसी तरह की अशांति की गुंजाइश नहीं होती.रामगोपाल पोद्दार, अध्यक्ष, रेडिमेड एंड होजियरी एसोसिएशनप्रभात खबर की ओर से आयोजित कार्यक्रम प्रेरणादायी है. इसमें जिन्हें बुलाया गया था, उन्होंने भी एक से एक प्रेरक शायरी सुनाया. लोग जमे रहे, महफिल सजी रही.राजीवकांत मिश्रा, शिक्षाविद्यह ऐसी शाम-ए-महफिल थी, जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठ कर सुन सकते. ऐसे शायरी को सुनने से लोगों को प्रेरणा मिलती है.सुनील जैन, मंत्री, जैन सिद्धक्षेत्रशिक्षा जगत के लिए भी शाम-ए-महफिल सराहनीय कार्यक्रम है. प्रबुद्ध जनों से लेकर हर वर्ग तक को प्रोत्साहित करने का काम किया. इसमें शामिल होकर बहुत अच्छा लगा.अमित कुमार, निदेशक, ए कुमार इंस्टीट्यूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें