ठिठुरी सुबह, दिन चमकासंवाददाता, भागलपुरसोमवार को स्कूल जाने वाले छात्र जरा संभलिये. जिस तरह सुबह के दौरान मौसम ने करवट ली है, उसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. रविवार को सुबह का पारा बहुत तेजी से लुढ़का और हड्डियां बजाने वाले तापमान पर जाकर ठहर गया. मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि सोमवार की सुबह हाड़-कंपाऊ हो सकती है. रविवार को पौ फूटी, तो सुबह कोहरे की चादर ओढ़े हुए थी. शहर का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 6.3 डिग्री सेल्सियस पर था जो शनिवार की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस कम था. हर रोज की अपेक्षा सड़क पर चहलकदमी भी कम थी, तो पार्क और सैंडिस कंपाउंड में कोल्ड कर्फ्यू सा माहौल था. टहलने निकलने वालों की तादात कम थी. जो दिखे खुद में सिमटे-सिकुड़े मिले. करीब नौ बजते-बजते सूरज की किरणें जमीं पर पड़ी तो सर्दी का पारा चढ़ने लगा. दोपहर होते-होते दिन(अधिकतम) का पारा 23.0 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ चुका था जो शनिवार की तुलना में महज 0.2 डिग्री ज्यादा था. हवा लगभग न की स्पीड(0.5 किमी प्रतिघंटे) होने के कारण लोगों को दिन ने दिनभर खूब गुनगुनाया. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को दिन चटक रहेगा, तो अलसुबह हाड़-कंपाऊ हाेगी.
BREAKING NEWS
ठिठुरी सुबह, दिन चमका
ठिठुरी सुबह, दिन चमकासंवाददाता, भागलपुरसोमवार को स्कूल जाने वाले छात्र जरा संभलिये. जिस तरह सुबह के दौरान मौसम ने करवट ली है, उसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. रविवार को सुबह का पारा बहुत तेजी से लुढ़का और हड्डियां बजाने वाले तापमान पर जाकर ठहर गया. मौसम विभाग ने आशंका जाहिर की है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement