गोराडीह के सालपुर गांव में फाइलेरिया के सबसे ज्यादा रोगी- 15 वर्ष से ऊपर के आयु वाले 70 प्रतिशत लोगों में फाइलेरिया का संक्रमण – फाइलेरिया सप्ताह के तहत चार हजार लोगों की होनी थी फाइलेरिया की जांच- चार हजार में मात्र 2500 यानी 65% ही लोगों का हो सका फाइलेरिया टेस्ट – पिछली बार शाहकुंड बनामा गांव के लोग फाइलेरिया से सबसे ज्यादा पीड़ित थे संवाददाताभागलपुर :जिले में फाइलेरिया बीमारी से मुक्ति और इसके रोकथाम के लिए एक सप्ताह का सर्वजन दवा सेवा अभियान यानी एमडीआर चलाया गया. इस दौरान जिले में करीब 4000 लोगों के फाइलेरिया की जांच के लिए नाइट ब्लड सर्वे किया जाना था, जिसमें से करीब 2500 लोगों की ही जांच हो सकी. जांच में पता चला कि गोराडीह के सालपुर गांव में सबसे ज्यादा लोग फाइलेरिया से पीड़ित हैं. जांच में 90 लोगाें में फाइलेरिया पॉजिटिव मिला है. इसके अलावा 867 लोग पहले से ही फाइलेरिया से पीड़ित हैं. यहां बता दें कि फाइलेरिया की जांच के लिए मरीज के शरीर से ब्लड रात में एकत्र किया जाता है, इसलिए इस टेस्ट को नाइट ब्लड टेस्ट कहा जाता है. जांच के लिए जिले में बना था आठ सेंटर चिकित्सक ने बताया कि फायलेरिया का वायरस नाइट में सक्रिय होता है. नाइट ब्लड सर्वे के लिए जिले में आठ सेंटर बनाया गया था. चार सेंटर स्थायी और चार सेंटर अस्थायी बनाया गया था. स्थायी सेंटरों में नाथनगर, खरीक, झंडापुर व तिलकपुर के अलावा 2015 गोराडीह के सालपुर गांव, शिवनारायणपुर के महेशपुर गांव, जगदीशपुर के वादे खुशहालपुर गांव और सन्हौला के महादेवपुर ओलपुरा गांव में अस्थायी केंद्र बनाये गये थे. जिले में तीन दिवसीय अभियान के दौरान 14 व 16 दिसंबर तक घर-घर फाइलेरिया की दवा बांटी गयी. इसके पहले से ही फाइलेरिया के लिए नाइट ब्लड सर्वे का काम शुरू किया गया है. पिछले साल शाहकुंड के बनामा गांव में फाइलेरिया के सबसे ज्यादा लोग मिले थे.
BREAKING NEWS
गोराडीह के सालपुर गांव में फाइलेरिया के सबसे ज्यादा रोगी
गोराडीह के सालपुर गांव में फाइलेरिया के सबसे ज्यादा रोगी- 15 वर्ष से ऊपर के आयु वाले 70 प्रतिशत लोगों में फाइलेरिया का संक्रमण – फाइलेरिया सप्ताह के तहत चार हजार लोगों की होनी थी फाइलेरिया की जांच- चार हजार में मात्र 2500 यानी 65% ही लोगों का हो सका फाइलेरिया टेस्ट – पिछली बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement