18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तक पूरा हो जायेगा पंचायत सीटों पर आरक्षण का काम

कल तक पूरा हो जायेगा पंचायत सीटों पर आरक्षण का काम – जातिगत जनसंख्या के आधार पर पंचायत सीटों को किया जा रहा है आरक्षण – पंचायत सीटों के आरक्षित सीटों पर अंतिम मुहर राज्य चुनाव आयोग की होगी – नयी आरक्षण प्रक्रिया से जिले के 90% पंचायत सीटों का हो जायेगा फेरबदल- जिले में […]

कल तक पूरा हो जायेगा पंचायत सीटों पर आरक्षण का काम – जातिगत जनसंख्या के आधार पर पंचायत सीटों को किया जा रहा है आरक्षण – पंचायत सीटों के आरक्षित सीटों पर अंतिम मुहर राज्य चुनाव आयोग की होगी – नयी आरक्षण प्रक्रिया से जिले के 90% पंचायत सीटों का हो जायेगा फेरबदल- जिले में 242 मुखिया, 242 सरपंच, 314 पंचस, 31 जिप पदों के लिए चुनाव संवाददाताभागलपुर :पंचायत चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने की संभावना है. जिले में पंचायत सीटों को आरक्षित किये जाने का काम जातिगत जनसंख्या के आधार पर किया जा रहा है. पंचायत सीटों को आरक्षित किये जाने का काम अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि मंगलवार तक सभी पदों जैसे-वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के लिए आरक्षित सीटों का चयन का काम पूरा हो जायेगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि सीटों पर आरक्षण का काम पूरा हाेने के बाद सभी सूची को पटना राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग से मंजूरी मिलने के बाद ही पंचायत की आरक्षित सीटों का खुलासा किया जायेगा. जिला परिषद सदस्य के 31 सीटाें में से 14 सीट महिलाओं के लिए और एससी के लिए तीन, एसटी के लिए एक और अति पिछड़ा वर्ग के लिए छह सीटें आरक्षित है. उसी प्रकर मुखिया पद के 242 सीटों में से 108 सीट महिलाओं के अलावा एसटी के लिए छह, एससी के लिए 29 और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 41 सीटें आरक्षित हैं. 90% पंचायत सीटों का हो जायेगा फेरबदलनये आरक्षण सिस्टम के तहत पंचायत के 90 प्रतिशत सीटों पर फेरबदल हो जायेगा. खासकर उस तरह की सीटें जो जातिगत जनसंख्या के क्रम में सबसे निचले क्रम होंगे. आरक्षण के नये फाॅर्मूले पर पदों के आवंटन से ऐसी होगी सूरत जो क्षेत्र अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए हैं, वह सीटें इस बार अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित अन्य के लिए हो जायेंगे. जो क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. वो सीटें अति पिछड़ा, सामान्य महिला के लिए हो सकती है. जो अनारक्षित अन्य के लिए हैं, वे अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग की महिला अथवा अनारक्षित भी रह सकती है. बॉक्स में ………………………राज्य चुनाव आयोग के साथ डीएम व एसपी की बैठकपंचायत चुनाव के मद्देनजर पटना में राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी व एसपी के अलावा सभी आला पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक है. बैठक में आयोग जिले में मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति, जिले में मतदान केंद्रों की स्थिति, कितने चरणों में हो मतदान, पंचायत सीटों पर आरक्षण में फेरबदल आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इसके अलावा चुनाव के दौरान कितने सुरक्षा बलों की तैनाती होनी है और नक्सली क्षेत्र और अति संवेदनशील क्षेत्र में अर्ध सैनिक बलों की जरूरत होगी आदि मुद्दों पर भी निर्णय लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें