18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो यात्रियों से छिनतई, थाने में पूछताछ

दो यात्रियों से छिनतई, थाने में पूछताछ तसवीर: आशुतोष-साहेबगंज-दानापुर एक्सप्रेस में हुई घटना-आरपीएफ के एस्कार्ट टीम ने आरोपियों को जीआरपी के हवाले किया वरीय संवाददाता, भागलपुरसाहेबगंज-दानापुर एक्सप्रेस में शनिवार को शाम 4.30 बजे दो यात्रियों खगड़िया के परबत्ता निवासी गोपाल कुमार मिश्रा व सुजीत कुमार के साथ कुछ युवकों ने छिनतई की घटना को अंजाम […]

दो यात्रियों से छिनतई, थाने में पूछताछ तसवीर: आशुतोष-साहेबगंज-दानापुर एक्सप्रेस में हुई घटना-आरपीएफ के एस्कार्ट टीम ने आरोपियों को जीआरपी के हवाले किया वरीय संवाददाता, भागलपुरसाहेबगंज-दानापुर एक्सप्रेस में शनिवार को शाम 4.30 बजे दो यात्रियों खगड़िया के परबत्ता निवासी गोपाल कुमार मिश्रा व सुजीत कुमार के साथ कुछ युवकों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. गोपाल कुमार मिश्रा के मोबाइल छीनने के बाद युवकों ने उनसे मारपीट की. अकबरनगर स्टेशन पर दोनों यात्रियों ने मामले की सूचना आरपीएफ एस्कॉर्ट को दी. आरपीएफ एस्कार्ट ने युवकों को पकड़ जीआरपी भागलपुर के हवाले कर दिया. जीआरपी युवकों से पूछताछ कर रही है. गोपाल कुमार मिश्रा ने कहा कि बोगी में चढ़ने के दौरान एक युवक उसे पीछे से धक्का देने लगा. इसके बाद उसने उसके पॉकेट से मोबाइल निकाल लिया. मोबाइल निकालने के बाद जब उसने पीछे के युवक को पकड़ा, तो एक अन्य साथी उससे मारपीट करने लगा. इसके बाद कई और युवक आ गये व उससे धक्का-मुक्की करने लगे. युवकों के समूह को देखकर वह चुपचाप सीट पर बैठ गया. गोपाल के मुताबिक वह सहरसा से नवगछिया होते हुए भागलपुर आया था और एक्सप्रेस ट्रेन से बरियारपुर स्टेशन जा रहा था. उसने बताया कि बोगी में छिनतई के बाद युवक व आ गये और उससे बदतमीजी करने लगे. इससे उसे शक हो गया कि यह सभी एक ही गिरोह के सदस्य है. इसके बाद उसने अकबरनगर स्टेशन पर उतरकर दूसरी बोगी में गश्त कर रहे आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें