17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागों के कार्यों की होगी मॉनीटरिंग, बनेगी प्रतिनिधियों की टीम

विभागों के कार्यों की होगी मॉनीटरिंग, बनेगी प्रतिनिधियों की टीमननगर विधायक ने कहा, साल भर में शिक्षा, जलापूर्ति, सड़क आदि क्षेत्र में किया जायेगा विकास कार्य संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हरेक विभाग के कार्यों की मॉनिटरिंग करायी जायेगी. इसके लिए प्रतिनिधियों की उड़नदस्ता टीम बनायी जायेगी. इसमें एक चेयरमैन होगा, […]

विभागों के कार्यों की होगी मॉनीटरिंग, बनेगी प्रतिनिधियों की टीमननगर विधायक ने कहा, साल भर में शिक्षा, जलापूर्ति, सड़क आदि क्षेत्र में किया जायेगा विकास कार्य संवाददाता, भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि हरेक विभाग के कार्यों की मॉनिटरिंग करायी जायेगी. इसके लिए प्रतिनिधियों की उड़नदस्ता टीम बनायी जायेगी. इसमें एक चेयरमैन होगा, जो टीम को नेतृत्व करेगा. प्रतिनिधियों की टीम में समाज के लोग भी शामिल करेंगे. पानी, बिजली, शिक्षा, नगर निगम सहित अन्य सभी विभाग के लिए अलग-अलग टीम रहेगी. विकास कार्य की मासिक रिपोर्ट तैयार की जायेगी. रिपोर्ट को पहले चयरमैन स्तर से जांचने का काम होगा. इसके बाद खुद इसकी जांच करेंगे. वे शनिवार को अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर रहे थे. नगर विधायक ने बताया कि शहर के कोचिंग की मॉनीटरिंग की जायेगी, ताकि बच्चों को गुणवतापूर्ण शिक्षा मिले और छात्र बाहर नहीं जायें. स्कूलों में वॉयस रिकॉर्डिंग के साथ सीसीटीवी कैमरा भी लगाये जायेंगे. सीसीटीवी कैमरा लगाने की शुरुआत मिरजानहाट हाइस्कूल से होगी. स्कूलाें में बॉयोमैट्रिक भी लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि वे मिड डे मिल के खिलाफ हैं. वे सरकार से आग्रह करेंगे कि मिड डे मिल योजना का पैसा किसी और कार्य में लगाया जाये. उन्होंने बताया कि पैन इंडिया का काम संतोषजनक नहीं है. इस पर कार्रवाई के लिए लिखेंगे. 289 करोड़ की योजना है और मेंटनेंस का कार्य भी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पटल बाबू रोड ऊंचा होने के मामले में भी कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. उन्हाेंने बताया कि महागंठबंधन में किसी तरह का विवाद नहीं है. सरकार चलेगी और विकास कार्य नहीं होगा, तो सरकार का विरोध भी करेंगे. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर लैंडिंग चार्ज करीब 65000 रुपये है, इसे माफ कराने की दिशा में पहल की जायेगी. साथ ही हवाई सेवा शुरू कराने का प्रयास होगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की भी मॉनिटरिंग करायी जायेगी. समय पर परीक्षा हो और रिजल्ट प्रकाशित किया जाये, यह उद्देश्य है. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी मृत्युंजय सिंह गंगा, कोमल सृष्टि, तालिब अंसरी, मामून रसीद आदि उपस्थित थे.साल भर के अंदर होने वाले मुख्य कार्य स्कूलों में लगेंगे वॉयस रिकॉर्डिंग के साथ सीसीटीवी कैमरे-स्कूलाें में लगाये जायेंगे बायोमैट्रिक -शहर की सभी सड़कें होगी दुरुस्त -नीचे क्लास से शुरू करायी जायेगी अंगरेजी की पढ़ाई -शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक सिस्टम में कराया जायेगा सुधार -शुरू करायी जायेगी हवाई सेवा -शुरू कराया जायेगा फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य -कोचिंग की शुरू होगी मॉनीटरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें