17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेलनगर में छात्र ने दी जान, मामला प्रेम प्रसंग का

पटेलनगर में छात्र ने दी जान, मामला प्रेम प्रसंग का मुंगेर तारापुर के अदरास का रहने वाला था मोनू शुक्लाछात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला जिसमें आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं माना है छात्र के बेड पर दो कंगन मिले जिसमें एक पर मोनू और दूसरे पर पलक लिखा हुआ है मोनू […]

पटेलनगर में छात्र ने दी जान, मामला प्रेम प्रसंग का मुंगेर तारापुर के अदरास का रहने वाला था मोनू शुक्लाछात्र के कमरे से सुसाइड नोट मिला जिसमें आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं माना है छात्र के बेड पर दो कंगन मिले जिसमें एक पर मोनू और दूसरे पर पलक लिखा हुआ है मोनू के पिता पाकुड़ में मेडिकल स्टोर चलाते हैं छात्र के पूरे कमरे में फटे हुए कागज के टुकड़े मिले हैं फोटो सुधाकर सर के व्हाट्सएप पर वरीय संवाददाता, भागलपुर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पटेलनगर में छात्र ने प्रेम प्रसंग में खुद को फंदे से लटका कर जान दे दी. मुंगेर के तारापुर अरदास निवासी मोनू शुक्ला ने शुक्रवार की रात छत में लगे लोहे के एंगल से गमछा बांध कर खुद को फांसी पर लटका लिया. उसके कमरे से सुसाइड नोट और दो कंगन पुलिस ने बरामद किया है. छात्र के आत्महत्या की खबर मिलने पर मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती छात्र के कमरे में पहुंचे और कंगन एवं सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया. शाम में मोनू के पिता भी पहुंच गये. किसी को भनक तक नहीं लगने दीजिस मकान में मोनू रहता था उसमें रहने वाले अन्य लोगों का कहना है कि शुक्रवार की रात सभी के साथ माेनू ने भी ग्राउंड फ्लोर पर रात का खाना खाया आैर उसके बाद वह फर्स्ट फ्लोर पर अपने कमरे में चला गया. लोगों ने बताया की शनिवार की सुबह नौ बजे तक मोनू नीचे नहीं आया और उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आश्चर्य हुआ क्योंकि वह सुबह सात बजते ही अपने कमरे से बाहर निकल आता था. लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तो वेंटिलेटर से झांकने पर उसे फंदे पर लटकता पाया. उसके बाद उसके कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया. रजौन के काॅलेज में पार्ट टू का छात्र था मोनूपटेलनगर में मोनू के बगल वाले कमरे में रहने वाले उसके चचेरे भाई ने बताया कि मोनू रजौन के भूसिया कॉलेज में पॉलिटिकल ऑनर्स पार्ट टू का छात्र था. मोनू पिछले लगभग पांच साल से वहां रह रहा था. मोनू के बारे में बताया गया कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करता था. दो भाइयों में मोनू छोटा था. पलक से प्यार करता था मोनू मोनू ने आत्महत्या करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में पलक नाम की लड़की का जिक्र किया है. उसने पलक के लिए लिखा है कि इस जनम में साथ नहीं तो हर जनम में साथ रहेंगे. उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेवार नहीं है. उसने लिखा है कि वह किसी के बिना जीना नहीं चाहता. वह शायद पलक के लिए ही उसने लिखा है. उसने अपने पापा, मां, भाई और पलक को लव यू और मिस यू लिखा है. उसने अपने पापा और मां से माफी मांगते हुए लिखा है कि वह किसी के लायक नहीं और उसकी जिंदगी आजतक ही थी. उसने पलक के लिए वेटिंग फॉर यू भी लिखा है. क्या वह रिंग पलक ने दिया था मोनू को ? मोनू शुक्ला के कमरे से दो सुसाइड नोट मिले हैं. एक में उसने लिखा है कि उसकी अंगुली में जो दो अंगूठी है उसे न खोला जाये. उसने इसके लिए लोगों से विनती की है. मोनू के कमरे से कंगन का मिलना जिस पर पलक और माेनू का नाम लिखा है और उसके बाद उसके द्वारा सुसाइड नोट में अंगूठी नहीं खोलने का अाग्रह करने से लगता है कि उसे अंगूठी शायद पलक ने दी होगी जिसे वह अपने शरीर से हटाना नहीं चाहता. उसके बदले में वह पलक को कंगन देना चाहता था जो वह दे नहीं पाया.गुस्से में था शुक्रवार की रात? मोनू शुक्ला के कमरे में चारो तरफ कागज के टुकड़े फैले हुए मिले हैं. कागज के उन टुकड़ों को देखने से लगता है कि वह शुक्रवार की रात गुस्से में आकर कागज के पन्नों को फाड़ कर उनके टुकड़े कर रहा था. यह भी हो सकता है कि जिन कागजों को वह फाड़ कर फेंक रहा था वह लव लेटर रहा हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें