Advertisement
पंचायतों की मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित
भागलपुर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत के वार्ड वार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची का प्रारूप ग्राम पंचाचत कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और जिला पंचायती राज कार्यालय में मतदाता सूची को उपलब्ध करा दिया गया है. मतदाता सूची में अगर किसी के नाम […]
भागलपुर : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत के वार्ड वार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची का प्रारूप ग्राम पंचाचत कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और जिला पंचायती राज कार्यालय में मतदाता सूची को उपलब्ध करा दिया गया है.
मतदाता सूची में अगर किसी के नाम व पता के अलावा वार्ड के अंदर नाम नहीं हो, तो 18 जनवरी तक दावा व आपत्ति कर सकते हैं. ऐसे में कोई भी मतदाता ग्राम पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल, पंचायती राज कार्यालय में जाकर अपना नाम व पता चेक कर सकते हैं. पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन 25 जनवरी को किया जायेगा. इसके अलावा पंचायत के मतदान केंद्रों की सूची भी 27 जनवरी को प्रकाशित कर दी जायेगी.
डीएम व एसपी की बैठक चार को
निष्पक्ष व भयमुक्त पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग चार जनवरी को पटना में डीएम व एसपी के के साथ चुनावी समीक्षा करेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि बैठक में चुनाव से संबंधित आरक्षण मेें बदलाव की स्थिति, मतदाताओं की सूची, मतदान केंद्र की स्थिति, जिले में कितने चरणों में पंचायत चुनाव कराया जाय आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी. दूसरी ओर, पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण में किये जा रहे बदलाव पर काम तेजी से किया जा रहा है. पंचायत चुनाव में जिला परिषद के चुनाव के लिए अनुमंडल पदाधिकारी और बाकी मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच सदस्य के लिए बीडीओ को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement