मायागंज हास्पिटल में मई 2014 में करीब 375 नर्सों की तैनाती की गयी. साल बीत गया लेकिन इन नर्सों का वेतन आज तक नहीं मिला. नर्सों का कहना है कि पीएमसीएच पटना, मुजफ्फपुर व दरभंगा मेडिकल कॉलेज में मई में ही तैनात की गयी नर्सों का वेतन मिल गया लेकिन जेएलएनएमसीएच में तैनात नर्सों को वेतन नहीं मिला. अस्पताल के सीएस डॉ आरसी मंडल ने दावा किया था कि जनवरी 2016 में इन नर्सों को कम से कम एक माह का वेतन दिया जायेगा. मान लिया जाये कि जनवरी में इन नर्साें को वेतन मिल जायेगा तो भी इनमें से लगभग 100 से अधिक नर्सों का प्रान न बनने के कारण इन्हें वेतन नहीं मिलेगा.
BREAKING NEWS
”प्रान” में अटका 100 से अधिक नर्सों का वेतन
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में कार्यरत करीब सौ से अधिक नर्सों का वेतन ‘प्रान’ (परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) न बनने के कारण नहीं मिल पायेगा. विभाग की सुस्ती का आलम यह कि प्रान बनवाने के लिए नर्सों ने तीन माह पहले ही फार्म भर दिया था लेकिन नया साल आ गया लेकिन इनका प्रान नहीं बन सका […]
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में कार्यरत करीब सौ से अधिक नर्सों का वेतन ‘प्रान’ (परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर) न बनने के कारण नहीं मिल पायेगा. विभाग की सुस्ती का आलम यह कि प्रान बनवाने के लिए नर्सों ने तीन माह पहले ही फार्म भर दिया था लेकिन नया साल आ गया लेकिन इनका प्रान नहीं बन सका है.
एक सप्ताह में बनेगा प्रान
जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि 100 से अधिक नर्सों का फार्म भरवा कर ट्रेजरी को भेज दिया गया है. वहां से विभाग आयकर विभाग मुंबई को प्रान बनने के लिए भेजेगा. लगभग सभी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. एक सप्ताह के अंदर आयकर विभाग मुंबई से इन नर्सों का प्रान बनकर आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement