लाखों के बिके मटन-चिकन -नववर्ष पर मीट की दुकानों पर उमड़ी भीड़फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरनववर्ष पर शुक्रवार को मटन व चिकन की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ थी. व्यवसायियों के अनुसार मटन-चिकन की बिक्री दो दिनों तक होती है. इन दो दिनों में 30 लाख रुपये से अधिक का चिकन और 60 लाख रुपये से अधिक के मटन की बिक्री होने का अनुमान है. चिकन के थोक व्यवसायी ने बताया कि दो दिनों में पूरे शहर में 200 से 300 क्विंटल से अधिक चिकन की बिक्री होगी व 25 से 30 लाख रुपये का कारोबार का होगा. अभी 130 से 140 रुपये प्रति किलो खड़ा चिकन व ड्रेस 170 से 180 रुपये किलो बिका. भीखनपुर में दिनभर कटता रहा मटननववर्ष को लेकर नॉनवेज में मटन की मांग अधिक रही. भीखनपुर में सड़क के किनारे जगह-जगह मटन शॉप खुल गये थे. मटन लेने वाले ग्राहक विश्वसनीय दुकानों पर लाइन में लगे थे, ताकि उन्हें शुद्ध मटन मिल सके. मटन विक्रेता ने बताया कि नववर्ष को लेकर मटन की बिक्री तिगुनी हो गयी है. मटन के भाव प्रति किलो 100 रुपये बढ़ गये थे, जबकि पिछले वर्ष यही मटन 100-150 रुपये कम भाव में बिके थे. दूसरे थोक मटन दुकानदार ने बताया कि नववर्ष को लेकर मटन की बिक्री तिगुनी-चौगुनी बढ़ गयी. पूरे बाजार में लाखों का कारोबार हुआ. इसी प्रकार मछली और अंडे की बिक्री भी जोरों पर रही.
BREAKING NEWS
लाखों के बिके मटन-चिकन
लाखों के बिके मटन-चिकन -नववर्ष पर मीट की दुकानों पर उमड़ी भीड़फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरनववर्ष पर शुक्रवार को मटन व चिकन की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ थी. व्यवसायियों के अनुसार मटन-चिकन की बिक्री दो दिनों तक होती है. इन दो दिनों में 30 लाख रुपये से अधिक का चिकन और 60 लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement