18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी सार्टिफिकेट पर है नौकरी

फर्जी सार्टिफिकेट पर है नौकरी-एकचारी के मुख्तार आलम ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में दिया आवेदन -जनता दरबार में विभिन्न मामलों के 87 आवेदन आये संवाददाता, भागलपुर मदरसा मोहम्मदिया इस्लामिया सदर कुरमा मदरसा (नंबर-985), कहलगांव में सज्जाद हुसैन फर्जी सार्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा है. कुरमा (एकचारी) के मुख्तार आलम ने यह आरोप लगाते हुए […]

फर्जी सार्टिफिकेट पर है नौकरी-एकचारी के मुख्तार आलम ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में दिया आवेदन -जनता दरबार में विभिन्न मामलों के 87 आवेदन आये संवाददाता, भागलपुर मदरसा मोहम्मदिया इस्लामिया सदर कुरमा मदरसा (नंबर-985), कहलगांव में सज्जाद हुसैन फर्जी सार्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा है. कुरमा (एकचारी) के मुख्तार आलम ने यह आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. डीएस ने इस शिकायत पर निर्देश दिया कि विशेष दूत भेज कर जवाब प्राप्त करें और शीघ्र निष्कर्ष पर पहुंचे. जनता दरबार में विभिन्न मामलों में करीब 87 शिकायत के आवेदन आये. मांगे जा रहे रुपये शंकरपुर पंचायत (नाथनगर) के दारापुर गांव के अरुण मंडल, नौरंगी कुमार, सत्यनारायण मंडल, भुटो साह सहित 36 ग्रामीणों ने गांव में स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य पर आरोप लगाया है कि उनके शिक्षा-दीक्षा के नाम पर रुपये की मांग की जाती है. डंडा बाजार के शिव शंकर यादव ने गोराडीह अंचल के राजस्व कर्मचारी पर जमार पंजी-11 में छेड़-छाड़ करने और पेज बदल कर नाम हटाने का आरोप लगाया है. गोलाघाट के गोविंद शर्मा ने लीज पर लिये दुकान में जबरदस्ती ताला लगा देने से संबंधित आवेदन जनता दरबार में दिया. भीखनपुर के आशीष कुमार सिन्हा ने नौकरी के नाम पर ठगे जाने पर इशाकचक के थानेदार द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. शाहकुंड के मो तसलीम की पत्नी बीबी रोशन आरा ने जनता दरबार में आवेदन देकर इंदिरा आवास बनवाने की मांग की है. छैला बिहारी के गुम होने पर कार्रवाई नहीं करने की शिकायतभोजपुर (गोराडीह) के जनार्दन यादव की पत्नी विशाखा देवी ने जनता दरबार में अपने पुत्र छैला बिहारी के गुम होने पर खोजबीन की कार्रवाई नहीं होने से संबंधित आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि 30 अक्तूबर को छैला बिहारी भागलपुर रेलवे स्टेशन से गुम हुआ है. नेत्रहीन ने सरकारी नौकरी देने की किया मांग भीखनपुर गुमटी नंबर-3 के नेत्रहीन नीरज कुमार ने जनता दरबार में आवेदन देकर नौकरी देने की मांग डीएम से की. इस बारे में डीएम ने कल्याण विभाग को लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें