पुलिस ने बताया की युवक की सेविंग से लगता है कि इसकी हत्या सोमवार को हुई होगी. मृतक के कपड़े की तलाशी ली गयी, तो उसके कपड़े की जेब से एक परची मिली, जिसपर दो मोबाइल नंबर- 728480864 व 9058596649 अंकित हैं. परची पर बालकिशुन नामक व्यक्ति द्वारा गंगा देवी को पांच हजार रुपये कर्ज देने और गंगा देवी द्वारा ब्याज के रूप में 6500 रुपये जमा करने की बात भी लिखी है. उसकी जेब से पुलिस को इटावा से पटना, पटना से भागलपुर और भागलपुर से घोघा के रेल टिकट भी मिले हैं.
पर्ची पर अंकित दो मो नंबरों में से एक पर कहलगांव थाना के एएसआइ हेमंत कुमार ने बता की, तो वह स्विच ऑफ मिला. दूसरे नंबर 9058596649 पर बात करने पर इटावा (यूपी) के गोविंद राम नामक किसी युवक ने फाेन रिसीव किया. उसने मृतक सेवाराम को अपना भाई बताया. गोविंद ने बताया कि सेवाराम कपड़े की फेरी का रोजगार करता था. पुलिस ने जब उससे सेवाराम के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी, तो उसने मृतक की तसवीर भेजने की बात कहने लगा. पुलिस के अनुसार गोविंद राम का मोबाइल नंबर लोकल बता रहा है. तब सवाल यह उठता है कि इस लोकल नंबर पर फोन रिसीव करने वाला शख्स खुद को इटावा निवासी मृतक का भाई क्यों बता रहा है.
पुलिस का अनुमान है कि मृतक के कपड़े की जेब से मिले टिकट और गोविंद राम नामक शख्स के बक्तव्य के अनुसार मृतक बेशक इटावा का ही रहने वाला है. और फोन पर बात करने वाला शख्स सेवाराम को जान रहा है. इस बात की भी पूरी आशंका है कि वह इस हत्या के संबंध में भी बहुत कुछ जान रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.