भागलपुर: इंदिरा आवास वितरण के लिए 14 दिसंबर को शिविर लगाया जायेगा. शिविर इस वित्तीय वर्ष का अंतिम शिविर होगा. मंगलवार को शिविर की तैयारी की समीक्षा के लिए डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) की बैठक आहूत की गयी. बैठक में डीडीसी श्री रंजन ने शिविर की तैयारी की समीक्षा करते हुए बीडीओ को लक्ष्य के अनुरूप आवास वितरण का निर्देश दिया.
बैठक में बताया गया कि 14 दिसंबर की शिविर में लक्ष्य के अनुरूप चार हजार इंदिरा आवास का वितरण करना है. इसके लिए प्रखंड वार सभी लाभुक परिवारों को चिह्न्ति कर लिया गया है और उनका बैंक खाता खुलवाया जा रहा है. अधिकतर खाते खुल भी चुके हैं. डीडीसी ने शिविर की तैयारी पूर्ण करते हुए लाभुकों के खाते में समय से पूर्व आवास राशि की पहली किस्त हस्तांतरित करने का निर्देश दिया ताकि शिविर में लाभुकों को राशि युक्त खाता दिया जा सके.
बैठक में सामाजिक, आर्थिक व जाति जनगणना की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में जनगणना के ड्राफ्ट प्रकाशन के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये. प्रकाशन के संबंध में प्रधान सचिव से मिले निर्देश के अनुसार शुक्रवार तक यहां के सारे कार्य समाप्त कर ‘डी’ फाइल भेजने को कहा गया. बैठक में बताया गया कि कार्य अंतिम चरण में है और शुक्रवार तक डी फाइल पटना भेज दी जायेगी. बैठक में डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह भी मौजूद थे.