30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को निराशा दे सकता है रेल बजट

यात्रियों काे निराशा दे सकता है रेल बजट -लक्ष्य से कम राजस्व व सातवें वेतन आयोग की सिफारिश से रेलवे को हर वर्ष करोड़ों रुपये करने होंगे अतिरिक्त खर्च -साल भर में कई बार बढ़ा है किराया, फिर बढ़ने का अंदेशा संवाददाता, भागलपुर आगमी रेल बजट कई मामले में यात्रियों के लिए निराशाजनक साबित हो […]

यात्रियों काे निराशा दे सकता है रेल बजट -लक्ष्य से कम राजस्व व सातवें वेतन आयोग की सिफारिश से रेलवे को हर वर्ष करोड़ों रुपये करने होंगे अतिरिक्त खर्च -साल भर में कई बार बढ़ा है किराया, फिर बढ़ने का अंदेशा संवाददाता, भागलपुर आगमी रेल बजट कई मामले में यात्रियों के लिए निराशाजनक साबित हो सकता है. वैसे हर बार भागलपुर को उपेक्षित ही किया जाता रहा है. इस बार भी कोई खास उम्मीद नहीं है. रेलवे सूत्राें की मानें तो रेल बजट में यात्रियों का किराया बढ़ सकता है. वैसे साल भर में कई बार किराया बढ़ा है, जिससे यात्रियों की यात्रा सुखद नहीं रही. रेलवे को वर्ष 2015 में अपने लक्ष्य से कम राजस्व प्राप्त हुआ है वहीं सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के कारण रेलवे को हर वर्ष करोड़ों रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे. वर्ष 2015 में इस्पात, सीमेंट, लौह अयस्क की मांग नहीं होने से रेलवे का राजस्व घटा है. राजस्व वृद्धि में माल भाड़ा आय का मुख्य स्रोत हैं. ऑनलाइन भेजे सुझाव, राजधानी ट्रेन मिलने की आस रेलवे की सेवाओं को सुधारने में लोगों का सीधा योगदान हो और इसे आमलोगों के अनुकूल बनाया जा सके. इसको लेकर रेल बजट के लिए ऑनलाइन सुझाव मांगे जा रहे हैं. आपके सुझाव को अमल में लाया गया, तो भागलपुर को राजधानी ट्रेन मिल सकती है. डीआरएम कार्यालय भी खुल सकता है. लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी मिल सकती है. कम्‍प्‍यूटरीकरण, इलेक्‍ट्रीकल, लाइनों का विद्युतीकरण, वित्त, फुट-ओवर ब्रिज, माल ढ़ुलाई, इंफ्ररास्ट्रक्चर, इनोवेशन आइडिया, रेल लाइन, अपराध रोकना, रेलगाडि़यों की सुरक्षित आवाजाही, आपदा प्रबंधन, पर्यटन सेवाओं, नयी रेल गाड़ियां, पैंट्रिकार व कैटरिंग आदि विषयों पर सुझाव दे सकते हैं. रेल मंत्रालय की वेबसाइट पर शिकायत, सामान्‍य सुझाव और फीडबैक ऑनलाइन दे सकते हैं. सुझाव के लिए लोगों को रेल मंत्रालय की वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाये. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे में रेलवे बोर्ड ऑप्शन को क्लिक करने के बाद सुझाव के फॉर्मेट पर पहुंच जायेंगे. यहां अपना नाम, इ-मेल, मोबाइल नंबर, पता, सुझाव पैटर्न, सुझाव सब हेड, सुझाव बॉक्स, डॉक्यूमेंट फाइल अपलोड कर सुझाव भेजा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें