फंदे में लटकने के बाद भी मौत के मुंह से लौटी दो छात्रानाथनगर :- टीएनबी की छात्रा चिक्कू कुमारी के गले टंगनी की रस्सी से लग गयी फांसखंजरपुर :- एसएम कॉलेज रोड में कृष्णकांत लॉज में पीरपैंती की छात्रा प्रिया कुमारी ने लगायी फांसी संवाददाता, भागलपुरदो छात्रा मंगलवार को रस्सी के फंदे में लटकी. लेकिन दोनों की जान बच गयी. नाथनगर रन्नुचक पंचायत के मकंदपुर गांव में गोपाल राय की पुत्री चिक्कू कुमारी (18 वर्ष ) छत पर टंगनी में कपड़ा फैला रही थी. तभी कपड़ा सहित वह टंगनी के साथ आंगन की ओर गिर गयी. टंगनी के साथ गिरने के कारण टंगनी का रस्सी उसके गले में फांसी बन गयी थी. परिवार वालों ने आनन फानन में उसे फांसी से उतारा. स्थिति बिगड़ते देख जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. यहां उसकी स्थिति इलाज के दौरान गंभीर बनी हुई थी. अस्पताल में परिजनों ने बताया कि चिक्कू कुमारी टीएनबी इंटर में पढ़ाई करती है. चिक्कू बहुत समझदार लड़की है. वह फांसी लगाने की कभी सोच भी नहीं सकती है. हालांकि मकंदपुर गांव में घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है. दूसरी घटना में एसएम कॉलेज रोड छोटी खंजरपुर चौक के पास कृष्णकांत लॉज में घटी. यहां पीरपैंती निवासी छात्रा प्रिया कुमारी (17वर्ष ) ने फांसी लगा कर अपनी जिंदगी खत्म करने का प्रयास किया. हालांकि फांसी लगाने के बाद लॉज मालिक ने छात्रा को आनन फानन में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सकों के अनुसार छात्रा प्रिया इलाज के बाद खतरे से बाहर है. छात्रा कुछ भी बात करने की स्थिति में नहीं थी. अस्पताल के बेड पर वह अभी बदहवास व सदमे में थी. बेड के बगल में कृष्णकांत लॉज मालिक का भतीजा खड़ा था. पूछने पर बताया कि छात्रा के परिवार को सूचित कर दिये हैं. फांसी क्यों लगाया वह नहीं जानता है. वहीं कृष्णकांत लॉज में मालिक के परिजनों से जब छात्रा के फांसी लगाने के बावत पूछा गया तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं हुए. उनलोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
BREAKING NEWS
फंदे में लटकने के बाद भी मौत के मुंह से लौटी दो छात्रा
फंदे में लटकने के बाद भी मौत के मुंह से लौटी दो छात्रानाथनगर :- टीएनबी की छात्रा चिक्कू कुमारी के गले टंगनी की रस्सी से लग गयी फांसखंजरपुर :- एसएम कॉलेज रोड में कृष्णकांत लॉज में पीरपैंती की छात्रा प्रिया कुमारी ने लगायी फांसी संवाददाता, भागलपुरदो छात्रा मंगलवार को रस्सी के फंदे में लटकी. लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement