21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी अदावत में मारपीट, घर फूंका

पुरानी अदावत में मारपीट, घर फूंकाघटना : बरारी के नवटोलिया मीराचक रोड की – हरबे हथियार के बल घर में तोड़फोड़,जेवर व नकदी लूटे- दमकल मौके पर पहुंचा, बुझायी आगसंवाददाता, भागलपुरबरारी नवटोलिया मीराचक रोड में सोमवार को लगभग एक दर्जन लोगों ने पुरानी अदावत में गणेश यादव के घर में घुस कर तोड़फोड़ की, घर […]

पुरानी अदावत में मारपीट, घर फूंकाघटना : बरारी के नवटोलिया मीराचक रोड की – हरबे हथियार के बल घर में तोड़फोड़,जेवर व नकदी लूटे- दमकल मौके पर पहुंचा, बुझायी आगसंवाददाता, भागलपुरबरारी नवटोलिया मीराचक रोड में सोमवार को लगभग एक दर्जन लोगों ने पुरानी अदावत में गणेश यादव के घर में घुस कर तोड़फोड़ की, घर वालों से मारपीट कर घर में आग लगा कर लाखों की संपति को राख कर दिया. गृहस्वामी के अनुसार हमलावर घर छोड़ कर भागने को कह रहे थे. घर में आग लगने की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. गणेश यादव के पुत्र अजय कुमार यादव ने जीरोमाईल थाने में इस मामले में आठ नामजद सहित चार अन्य अज्ञात पर घटना काे अंजाम देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. अजय यादव ने बताया कि सुबह नौ बजे इंद्र यादव, गुरुदत्त यादव, अभिमन्यु यादव, रोहित यादव, अमित यादव, देवी यादव, मीरा देवी, मंजु देवी व अन्य चार अज्ञात लोग घर में घुस आये. इंद्रदेव यदव व गुरुदत्त यादव के हाथ में रिवाल्वर था व साथ आये लोगों के हाथ में लाठी व लोहे का रॉड था. सभी गाली गलौच व मारपीट करते हुए घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इंद्रदेव यदव व गुरुदत्त यादव ने गोदरेज से सोने व चांदी का जेबर और जमीन बिक्री का रखा एक लाख कैश लूट लिया. अमित व रोहित मोबाइल व लैपटॉप ले गये. देवी यादव के कहने पर मीरा देवी ने केरोसिन छिड़का और देवी यादव ने माचिस जला कर आग दिया. हमलावरों ने मेरी मां शीला देवी को जमीन पर पटक कर पीटा. घर की नवनिर्मित दो दीवार को भी तोड़ दी. आग लगने से घर का सारा समान जल कर नष्ट हो गया. इस घटना में कुट्टी काटनेवाली मशीन, ड्रीलर मशीन, अलमारी, बक्सा का समान व घर का सारा कागजात जल कर राख हो गया.2004 में मारपीट का हुआ था केसअजय यादव ने बताया कि मीरा देवी व गुरुदत से 2004 में मारपीट का केस हुआ था. यह लोग हमारी जमीन घर हड़पना चाह रहे हैं. इसके पहले खंजरपुर बड़गाछ के पास वाले घर पर मारपीट कर भगा दिया. अब यहां से भी जमीन छोड़ कर भागने के लिए कह रहे हैं. देवी यादव, गुरुदत्त यादव का गोतिया है. सब का जमीन बंटबारा हो चुका है, बावजूद आरोपित लोग मेरा घर जमीन लेना चाह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें