इसलिए जब तक उनलोगों को स्थायी नहीं रखा जायेगा, तब तक वे लोग काम पर नहीं लौटेंगे. बता दें कि एक जनवरी 2016 से अस्पताल की साफ-सफाई नयी एजेंसी पटना की फ्रंटलाइन करेगी. शर्त के मुताबिक नये एजेंसी को सफाई कर्मी और ट्रॉली मैन सभी नये रखने हैं. अभी अस्पताल में करीब 150 की संख्या में सफाई कर्मी और ट्रॉली मैन अंग विकास परिषद एजेंसी के अंदर ठेके पर काम कर रहे हैं.
Advertisement
सफाईकर्मियों की भूख हड़ताल शुरू
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉली मैन और सफाई कर्मियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही. रविवार को ट्रॉली मैन और सफाईकर्मी अधीक्षक कार्यालय के सामने अनशन पर बैठ गये. अनशन पर बैठे ट्रॉली मैन और सफाईकर्मियों ने बताया कि जब वे लोग करीब 10 सालों से काम कर रहे हैं, […]
भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉली मैन और सफाई कर्मियों की दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही. रविवार को ट्रॉली मैन और सफाईकर्मी अधीक्षक कार्यालय के सामने अनशन पर बैठ गये. अनशन पर बैठे ट्रॉली मैन और सफाईकर्मियों ने बताया कि जब वे लोग करीब 10 सालों से काम कर रहे हैं, तो उन लोगों को काम से क्यों हटाया जा रहा है.
सफाईकर्मी की नवजात बेटी की मौत
सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन की नौकरी पर संकट के बादल मंडराने की वजह से दर्जनों कर्मियों की नींद व चैन उड़ गयी है. इसी बीच लगातार परेशानी के चलते शनिवार शाम को सफाई कर्मी अमर कुमार की नवजात पुत्री पायल की अचानक तबीयत खराब हुई और रविवार सुबह मौत हो गयी. नवजात की मौत हो जाने के बाद माता-पिता के सामने एक तो नौकारी का संकट और ऊपर से बेटी की मौत ने पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है. मृतक बच्ची की मां संगीता ने बताया कि उनके पति दो दिनों से लगातार हॉस्पिटल में ही रह रहे हैं. बेटी की तबीयत खराब होने के बावजूद समय नहीं देने के कारण ही मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement