18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षांत : 2015 : बैठकें हुई, लेकिन शहर नहीं बदला

वर्षांत : 2015 : बैठकें हुई, लेकिन शहर नहीं बदला-शहर में मूलभूत जाम व अतिक्रमण की समस्या से नहीं मिला निजात – सुंदर व सुनियोजित शहर बनाने के प्लान पर भी नहीं हो पाया तालमेल – महंगाई व जनता दरबार की शिकायत पर ठोस कार्रवाई में दिखी कमी वरीय संवाददाता, भागलपुर वर्ष 2015 की समाप्ति […]

वर्षांत : 2015 : बैठकें हुई, लेकिन शहर नहीं बदला-शहर में मूलभूत जाम व अतिक्रमण की समस्या से नहीं मिला निजात – सुंदर व सुनियोजित शहर बनाने के प्लान पर भी नहीं हो पाया तालमेल – महंगाई व जनता दरबार की शिकायत पर ठोस कार्रवाई में दिखी कमी वरीय संवाददाता, भागलपुर वर्ष 2015 की समाप्ति में चंद दिन शेष हैं. ऐसे में पूरे वर्ष की प्रशासनिक गतिविधि से मिले नतीजे और उपलब्धियों की बात करें तो शायद सफलता कम, कागजी खानापूर्ति की बातें अधिक दिखाई देंगी. प्रशासनिक पदाधिकारी बैठकें करके कई तरह के निर्देश जारी किये. शहर को सुंदर व सुनियोजित बनाने के प्लान में तालमेल की कमी दिखाई दी. शहर की मूलभूत समस्या जाम व अतिक्रमण से लोग आज भी जूझ रहे हैं. महंगाई के मसले पर आज भी कई खाद्य पदार्थ के थोक व खुदरा दाम में अंतर देखा जा रहा है और जनता दरबार के आयोजन से आम लोगों को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है. भागलपुर वासियों के लिए वर्ष की उपलब्धि में अगवानी घाट पुल व बाबा विशु राउत पुल का उद्घाटन रहा. बाबा विशु राउत पुल के बाद संपर्क पथ नहीं बनने से राहगीर इसका पूरा लाभ नहीं ले पा रहे हैं. महत्वपूर्ण परिवर्तन की पहल व हाल जाम : जाम को लेकर तत्कालीन डीएम वीरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में बैठक हुई. इसमें प्रबुद्ध जनों से निजात संबंधी निर्णयों पर चर्चा हुई. प्रशासनिक स्तर पर 33 अलग-अलग बिंदु पर काम करने का आह्वान किया गया, जिससे शहरी क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था आदर्श हो जाएगी, लेकिन इस ओर कोई काम नहीं हो सका. अतिक्रमण : मुख्य सड़क से लेकर बाजार में अतिक्रमण के कारण सिकुड़ती सड़क की समस्या पर कई बार बैठक हुई. इसके बाद एसडीओ व डीएसपी की संयुक्त टीम ने दुकानदारों को सड़क को छोड़ दुकानदारी करने की चेतावनी दी, लेकिन उनके एक बार की कार्रवाई के बाद दोबारा पहल नहीं किया गया. नतीजतन यह भी बेनतीजा ही रह गया. महंगाई : तमाम खाद्य पदार्थ में बेहिसाब तेजी पर नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक पहल हुई. जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने अनाज के थोक विक्रेता को बुला कर उन्हें सही दाम लेने के लिए कहा. स्टॉक की औपचारिक जांच भी की और उन्हें दाम को डिस्पले करने जैसे निर्देश दिये, लेकिन इसके बावजूद अभी भी थोक व खुदरा बाजार में दाम का अंतर काफी अधिक है. जनता दरबार : जनता दरबार के तहत आवेदन के आने का सिलसिला तो जारी रहा, लेकिन उस रफ्तार से निबटारे की कोशिश संबंधित विभाग से नहीं की गयी. इस कारण सबसे अधिक जमीन से जुड़े मामले के आवेदक की समस्या का समाधान लंबित है. अंचल स्तर पर दाखिल खारिज में चल रही मनमानी से आजिज आवेदन पर कोई कारगर आदेश व कार्रवाई प्रशासनिक स्तर पर नहीं हो रही है. डोर स्टेप डिलवरी: कई वर्षों से पीडीएस दुकान तक डोर स्टेड डिलिवरी की मांग वर्ष के अंत में पूरी हुई. इससे लाभुक को सही समय पर राशन मिलने की दिशा में सुधार हुआ. जीपीएस सिस्टम से होनेवाली ट्रैकिंग से अनाज की चोरी पर भी अंकुश लगाने का प्रयास हो रहा है. यह मिला भागलपुर काे- नौ मई को अगवानी घाट पुल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन. – 17 मई को बाबा विशु राउत पुल का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन. कोट— जाम व अतिक्रमण की कार्ययोजना बनी है. जाम के लिए ट्रैफिक पुलिस को चौराहों पर तैनात किया गया है. ट्रैफिक उल्लंघन करनेवालों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज करना शुरू कर दिया है. विक्रमशिला पुल पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. अतिक्रमण के लिए नगर निगम स्तर पर कार्रवाई की जाएगी. जनता दरबार को सशक्त बनाने के लिए अलग से कोर्ट जैसी प्रणाली शुरू हो रही है, जहां आवेदक अपील कर सकेंगे. आदेश तितरमारे, डीएम, भागलपुर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें