भागलपुर : जिला प्रशासन ने राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड से जिले के आठ पुल निर्माण संबंधी योजना का एकरारनामा दिसंबर तक करने का निर्देश दिया है. पुल निर्माण का काम नहीं होने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है. पिछले दिनों जिला योजना की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने निविदा आमंत्रित होने के बाद उसको अंतिम रूप जल्द करने पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि सभी योजना अहम हैं, क्योंकि पुल निर्माण में देरी होने से संबंधित प्रखंड के विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं. उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को सभी आठ पुल निर्माण की योजना के एकरारनामा की रिपोर्ट साल के अंत तक देने का निर्देश दिया है.