हथिया नाला से हटाया अतिक्रमण फोटो=आशुतोष- मेडिकल की जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाये करीब 100 अतिक्रमणकारियों को हटाया गया- सुबह 10 बजे ही बुलडोजर लेकर पहुंचे गये प्रशासनिक महकमे के लोग, खाली करने के बाद बुलडोजर से अवैध घरों को किया ध्वस्त संवाददाताभागलपुर : मेडिकल जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन वर्षों से अवैध कब्जा कर रखे हथिया नाला के इर्द-गिर्द करीब 100 घरों को हटाया गया. अतिक्रमण हटाने का काम शांतिपूर्वक किया गया. एसडीएम सदर कुमार अनुज ने बताया कि अतिक्रमण हटाये गये जमीन पर दोबारा कब्जा नहीं हो, इसके लिए जमीन की पैमाइश कर चहारदिवारी दी जायेगी. लेकिन तत्काल व्यवस्था के रूप में मेडिकल की जमीन नापी कर लिंटर डाला गया है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि रविवार को भी मेडिकल जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा. रविवार को खंजरपुर इलाके से अतिक्रमण हटाया जायेगा. भारी सुरक्षा के बीच हटाया गया अवैध कब्जामेडिकल जमीन से अवैध कब्जा खाली करने के लिए सुबह 10 बजे ही दो बुलडोजर लेकर प्रशासन के लोग पहुंच गये थे. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए करीब 200 की संख्या में पुलिस बल के अलावा ब्रज वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तैनात किया गया था. मौके पर एसडीएम, सिटी डीएसपी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, अस्पताल अधीक्षक आदि मौजूद थे. महिलाओं से निपटने के लिए महिला पुलिस बल की भी बड़ी संख्या में तैनाती की गयी थी. बॉक्स में ………………….आइजी हॉस्टल के समीप हटाये गये अतिक्रमण पर चहारदिवारी का काम शुरू मेडिकल की जमीन पर से अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले दिन आइजी हॉस्टल के आगे कैंपस से हटाये गये अतिक्रमणकारियों से सुरक्षा के लिए शनिवार को कैंपस को घेरने के लिए चहारदिवारी का काम शुरू कर दिया गया है. खाली जमीन को ट्रैक्टर से पूरी तरह समतल कर दिया गया और जहां-जहां बाउंड्री वॉल नहीं था, उस जगहों पर बॉड्री वॉल देकर कैंपस को सुरक्षित करने का काम अस्पताल प्रशासन की ओर से शुरू कर दिया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि अब अगर कोई कैंपस में अवैध कब्जा करता है, तो वैसे व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
BREAKING NEWS
हथिया नाला से हटाया अतक्रिमण
हथिया नाला से हटाया अतिक्रमण फोटो=आशुतोष- मेडिकल की जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाये करीब 100 अतिक्रमणकारियों को हटाया गया- सुबह 10 बजे ही बुलडोजर लेकर पहुंचे गये प्रशासनिक महकमे के लोग, खाली करने के बाद बुलडोजर से अवैध घरों को किया ध्वस्त संवाददाताभागलपुर : मेडिकल जमीन से अतिक्रमण हटाने का काम दूसरे दिन भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement