खुशियों की राह ताक रही बूढ़ी आंखें-11 दिन से डीइओ कार्यालय के सभी विभागों में ठप है कामकाजसंवाददाता, भागलपुरडीइओ कार्यालय पर धरने पर बैठी कुछ बूढ़ी आंखें पिछले 12 दिन से प्रवरण वेतनमान के मिलने की राह ताक रही हैं. इनमें से ज्यादातर जिंदगी के आखिरी पड़ाव में है. इनकी बस यही ख्वाहिश है कि दम निकलने से पहले इनको इनका हक मिल जायें. 77 वर्षीय लक्ष्मी नारायण चौधरी कहते हैं कि हमको प्रवरण वेतनमान का लाभ मिले, इसके लिए हमारे पास कई पत्र हैं, लेकिन डीपीओ स्थापना के पास एक भी पत्र नहीं है हमें हमारा हक क्यों न मिले. 76 वर्षीय अहमद हसन अंसारी कहते हैं कि सिर्फ डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार की जिद हमारे हक पर डाका डाल रही है. हमारी तो यही ख्वाहिश है कि हमें हमारा ख्वाब मिले. 78 साल के प्रियव्रत नारायण सिंह कहते हैं कि 12 दिन से रोज हम सब डीइओ कार्यालय पर धरना दे रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अपनी जिद पर अड़ा है. यहां तक जिला प्रशासन भी हमारी आवाज को अनसुना करने पर आमादा है. 70 वर्षीय श्यामदेव यादव कहते हैं कि हर सुबह हम बूढ़े इस उम्मीद में आते हैं कि शायद आज हमें हमारा हक मिलेगा. लेकिन हर रोज हमारे सपने टूटते हैं. अब तो धैर्य पर जबाब देने लगा है. पेंशनरों का डीइओ कार्यालय परिसर में 12वें दिन धरना जारीप्रवरण वेतनमान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में पेंशनरों द्वारा दिया जा रहा धरना 12वें दिन भी जारी रहा. इस धरना-प्रदर्शन के कारण दस दिन से डीपीओ स्थापना और डीइओ कार्यालय में कामकाज ठप है. धरने को संबोधित करते हुए संयुक्त समन्वय समिति के संयोजक कपिलदेव राय ने कहा कि जिला प्रशासन को भी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और पेंशनर समाज आदि के शिष्टमंडल को बैठाकर वार्ता कराते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को खुलवाने की व्यवस्था की जानी चाहिये. डीइओ फूल बाबू चौधरी व आरडीडीइ भागलपुर प्रमंडल धुरेंद्र शर्मा के मागदर्शन के बावजूद डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार जिद पाले हुए हैं. उनकी जिद के कारण ही शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कामकाज ठप है. इस अवसर पर भूदेव मंडल, उमेश चंद्र चौधरी, अशर्फी सिंह, मणि प्रसाद यादव, हीरा प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद आदि की मौजूदगी रही.
खुशियों की राह ताक रही बूढ़ी आंखें
खुशियों की राह ताक रही बूढ़ी आंखें-11 दिन से डीइओ कार्यालय के सभी विभागों में ठप है कामकाजसंवाददाता, भागलपुरडीइओ कार्यालय पर धरने पर बैठी कुछ बूढ़ी आंखें पिछले 12 दिन से प्रवरण वेतनमान के मिलने की राह ताक रही हैं. इनमें से ज्यादातर जिंदगी के आखिरी पड़ाव में है. इनकी बस यही ख्वाहिश है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement