Advertisement
निगम का कारनामा: सड़क से ऊंचा बना दिया नाला
भागलपुर: लोगों की सुविधा के लिए निगम की ओर से नाला और सड़क निर्माण कराया गया लेकिन इससे लोगों काे लेने के देने पड़ गये. नाला निर्माण के कारण अब लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. यह स्थिति है वार्ड 49 के छटपटी पोखर शिवचरण लाल लेन की. यहां संवेदक ने नाला […]
भागलपुर: लोगों की सुविधा के लिए निगम की ओर से नाला और सड़क निर्माण कराया गया लेकिन इससे लोगों काे लेने के देने पड़ गये. नाला निर्माण के कारण अब लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. यह स्थिति है वार्ड 49 के छटपटी पोखर शिवचरण लाल लेन की. यहां संवेदक ने नाला और सड़क का निर्माण इस तरह कर दिया है कि मुहल्ले के लोगों को सब दिन परेशानी का सामना करना पड़ेगा. दरअसल इस मुहल्ले में नाला का निर्माण सड़क किनारे गड्ढा खोद कर करने की जगह सड़क किनारे जमीन के ऊपर ही कर दिया गया है.
अभी नाला तो बन कर तैयार हो गया, सड़क बनना बाकी है. लेकिन अभी से ही लोगों के घरों का पानी सही तरीके से निकल नहीं पा रहा है. लोग अपने घर से सही तरीके से निकल नहीं पा रहे है. घर से निकलने के लिए उन्हें घर के बाहर पहले ईंट रखना पड़ रहा है. बारिश में क्या होगा, यह सोच कर लोग परेशान हैं. गलत तरीके से नाला निर्माण को लेकर वार्ड पार्षद ने नगर आयुुक्त को जानकारी भी दी थी, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
निगम के इंजीनियर की देखरेख में बना नाला
नाला लगभग साढ़े तीन सौ फीट लंबा और डेढ़ फीट चौड़ा है. सड़क और नाला की योजना लगभग चार लाख की है. इस काम को सही तरीके और मानक के अनुसार बनाने का जिम्मा निगम के इंजीनियर राकेश कुमार सिन्हा काे मिला है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण के दौरान उचित निगरानी के अभाव में संवेदक ने जैसे-तैसे नाला का निर्माण करवा दिया. जब नाला बन गया और मोहल्ले के लोगों का विरोध बढ़ने लगा, तो अब निगम के इंजीनियर सड़क का निर्माण कार्य नहीं करवा रहे है. वहीं अब इंजीनियर कह रहे हैं कि संवेदक नाला को तोड़कर फिर से बनायेंगे.
बोले अधिकारी
मामला सामने आया है. जल कल अधीक्षक से जांच करायी गयी है. उन्होंने स्थल निरीक्षण कर लिया है, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं सौंपी है. रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement