इसके बाद कुलपति की गाड़ी प्रतिकुलपति के आवास पर पार्किंग करनी पड़ी. अंगरक्षक छात्रों को बगल कर कुलपति को किसी तरह आवास में ले गये. इसके बाद कुलपति ने क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ तपन कुमार घोष को अपने आवास पर बुलाया. आवास में कुछ देर मंत्रणा के बाद प्रतिकुलपति प्रो एके राय व प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास खिलाड़ियों के पास आये और उन्हें समझाया.
प्रतिकुलपति ने खिलाड़ियों से कहा कि शनिवार को खिलाड़ियों के कागजात जांचने का निर्देश दिया गया है. अगर सब कुछ ठीकठाक रहा, तो खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा. धरना के दौरान एक छात्रा कहकशां बेहोश हो गयी. पानी का छींटा मार कर उसे होश में लाया गया. मौके पर हम के विवि अध्यक्ष सौरभ कुमार झा भी थे. दिसंबर के पहले सप्ताह में बॉल बैडमिंटन के 10-10 महिला-पुरुष खिलाड़ियों का क्रीड़ा परिषद द्वारा चयन किया गया था. खिलाड़ियों का कहना था कि चयन के बाद कागजात की जांच की गयी थी. अचानक यह कह दिया गया कि जनवरी के पहले सप्ताह में मेंगलोर में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम नहीं जायेगी.