21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

650 टोलों में बिजली पहुंचायेगी फ्रेंचाइजी कंपनी

भागलपुर :फ्रेंचाइजी क्षेत्र के 167 गांवों के 650 टोलों में बिजली नहीं पहुंच सकी है. बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल उठायेगी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से बुलायी गयी बैठक में फ्रेंचाइजी कंपनी की शर्त मान ली गयी है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को भी […]

भागलपुर :फ्रेंचाइजी क्षेत्र के 167 गांवों के 650 टोलों में बिजली नहीं पहुंच सकी है. बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल उठायेगी. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से बुलायी गयी बैठक में फ्रेंचाइजी कंपनी की शर्त मान ली गयी है.

फ्रेंचाइजी कंपनी ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को भी शुक्रवार को सहमति पत्र भेज दिया है. टोलों में विद्युतीकरण का कार्य नये साल से होगा. यह बातें खरमनचक स्थित फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रधान कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कंपनी के सीइओ दीपक बडौनी ने कही. उन्होंने बताया कि बिजली से वंचित टोलों में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से विद्युतीकरण कार्य होगा. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बीइडीसीपीएल से यह जिम्मेदारी उठाने का अनुरोध किया था. मगर, बीइडीसीपीएल ने बैठक में सीएमडी प्रत्यय अमृत और कहलगांव विधायक सदानंद सिंह के सामने अपनी समस्याएं रखी.

बीइडीसीपीएल ने बताया कि कंपनी का काम डिस्ट्रीब्यूशन का है, जिसे गांवों को विद्युतीकरण कार्य के लिए अपनी क्षमता इकट्ठा करनी होगी. 12 वीं वार्षिक योजना में पांच गांवों को पूरी तरह से विद्युतीकरण करने पर पैसे मिलते हैं. डिस्ट्रीब्यूशन का पैसा विद्युतीकरण में डायवर्ट होगा. इससे डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम गड़बड़ा जायेगा. इस पर सीएमडी अमृत ने कहा कि रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉरपोरेशन से आग्रह किया जायेगा कि एक गांव को पूरी तरह से विद्युतीकरण पर पैसा दिया जाये. उन्होंने दूसरी समस्या यह रखी कि नगर निगम, भागलपुर पर 18.5 करोड़ का बकाया है, जो अगले माह तक में बकाया राशि 20 करोड़ रुपये हो जायेगा. सीएमडी ने भरोसा दिलाया कि अगले एक सप्ताह में नगर विकास व आवास विभाग के साथ बैठक कर नगर निगम से पैसा दिलाया जायेगा. फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से दर, कार्यशैली जैसी समस्याएं बतायी गयी, जिसका सीएमडी की ओर से निदान किया गया. इसके बाद फ्रेंचाइजी कंपनी ने सहमति जतायी और पत्र भेजा.

आरएपीडीआरपी का फंड नहीं किया गया है रिलीज

फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ दीपक बडौनी ने बताया कि आरएपीडीआरपी (पुनर्गठित त्वरित विद्युत विकास एवं सुधार कार्यक्रम) का फंड रिलीज नहीं किया गया है. 78 करोड़ रुपये मिल जाये, तो फ्रेंचाइजी कंपनी क्षेत्र में बिजली की आधारभूत संरचना मजबूत हो जायेगी. कई सब स्टेशन का निर्माण हो जायेगा. तार और पोल बदले जायेंगे. उन्होंने बताया कि यह फंड तो मिलना ही है. फ्रेंचाइजी कंपनी को भी पांच साल में 35 करोड़ रुपये आधारभूत संरचना की मजबूती पर खर्च करना है. कंपनी साल दर साल खर्च करती जा रही है.

विकास कार्य में नहीं मिल रहा प्रशासनिक सहयोग

फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत सब स्टेशन के बीच 33 हजार वोल्ट का आपूर्ति लाइन भागलपुर-3 डेवलेपमेंट करना चाहती है. डेवलेपमेंट कार्य के लिए न केवल मेटेरियल मंगा लिया था, बल्कि काम भी शुरू किया था. लेकिन, लाइन जहां से गुजरनी है, उस रास्ते पर कृषि विश्वविद्यालय का बाउंड्री रोधक बना है. जिनका खेत पड़ रहा है, वह पोल खड़ा नहीं करने दे रहे हैं. इसको लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने जिला प्रशासन से मदद मांगी थी. हर बैठक में रिमाइंडर किया जा रहा है. इसके बावजूद प्रशासनिक सहयोग नहीं मिल सका है. इस कारण आपूर्ति लाइन भागलपुर-3 डेवलेपमेंट कार्य संभव नहीं हो सका है. आपूर्ति लाइन भागलपुर-3 डेवलेपमेंट हो जायेगा, तो भागलपुर- वन व टू का लोड कम हो जायेगा. आपूर्ति में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बाधक नहीं बनेगी.

कहलगांव विधायक के नेतृत्व में लगेगा बिल कलेक्शन कैंप

सीएमडी की बैठक में फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ दीपक बडौनी ने कहलगांव से बिजली बिल नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था, जिस पर कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने भरोसा दिलाया कि कंपनी कैंप लगाये, बिजली बिल कलेक्शन में पूरा सहयोग किया जायेगा. सीइओ बडौनी ने बताया कि जल्द ही कहलगांव, सन्हौला व पीरपैंती में बिजली बिल कलेक्शन शिविर लगाया जायेगा. शिविर में सरकारी बिजली कंपनी के पदाधिकारी भी रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें