भागलपुर: जोनल आइजी का बरारी स्थित आवास शनिवार को पूरी तरह से खाली हो गया है. आइजी का सारा सामान सर्किट हाउस व सीटीएस में शिफ्ट कर दिया गया है.
आइजी का नया आवास एएसपी व सार्जेट मेजर का आवास होगा. इसके नवीनीकरण का काम शुरू हो गया है. जब तक काम पूरा नहीं हो जाता तब तक आइजी सर्किट हाउस में रहेंगे. उधर, सीटीएस में प्रस्तावित फोरेंसिक लैब आइजी का नया ऑफिस होगा. बरारी स्थित आइजी के पूर्व आवास में मेडिकल फस्र्ट इयर के 62 छात्र रहेंगे.
यह जगह मेडिकल कॉलेज की है. इसको लेकर हाइकोर्ट में मामला चल रहा था. कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज के पक्ष में फैसला सुनाया और आइजी का आवास खाली कराने का निर्देश दिया.