भागलपुर/जगदीशपुर: डीएम प्रेम सिंह मीणा ने शनिवार को जगदीशपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में अंचल कार्यालय में भारी संख्या में निर्गत आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र अवितरित मिले. डीएम ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता को अविलंब वितरण की कार्रवाई कराने का निर्देश देते हुए कार्यपालक सहायक रजनीश कुमार का वेतन रोकने का निर्देश दिया. अंचल कार्यालय में मौजूद लोगों ने डीएम से अंचलाधिकारी के नियमित कार्यालय नहीं आने की शिकायत की. डीएम श्री मीणा ने अंचलाधिकारी को नियमित अंचल कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
डीएम ने कैसबुक अपडेट नहीं होने एवं इंदिरा आवास मामले में छह माह के अंदर महज दो ही शिकायत मिलने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्रवाई की बात कही. इसके अलावा कन्या विवाह योजना, आरटीआइ में भी अनियमितता सामने आने पर अधिकारियों की जम कर क्लास ली. डीएम ने अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां आरपीटीपीएस काउंटर पर आवेदनों एवं प्रमाण पत्रों का अंबार लगा देख इसके निष्पादन नहीं किये जाने पर काफी नाराज हुए. उन्होंने संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. इस दौरान माले के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम से शिकायत की. निरीक्षण में उनके साथ उपविकास आयुक्त राजीव प्रसाद सिंह रंजन, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, सहायक समाहर्ता कुंदन कुमार, डीआरडीए निदेशक डॉ एसएन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यदेव कुमार पासवान, सिविल सजर्न डॉ उदय शंकर चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी अरुण कुमार ठाकुर, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर सुबीर रंजन आदि मौजूद थे.
प्रखंड नाजिर का होगा स्थानांतरण : प्रखंड कार्यालय निरीक्षण के दौरान रोकड़ पंजी में नियमित प्रविष्टि दर्ज नहीं पायी गयी. पंजी में एक ही साथ कई महीने की प्रविष्टि दर्ज करने के कारण डीएम ने प्रखंड नाजिर मो शब्बीर आलम को स्थानांतरित करने को कहा. उन्होंने डीआरडीए निदेशक को सभी प्रखंडों के रोकड़ पंजी का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
कार्यालय भवन निर्माण का प्रस्ताव दें : डीएम श्री मीणा ने जगदीशपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड परिसर में सड़क निर्माण व प्रखंड कार्यालय भवन के निर्माण व परिसर स्थित तालाब का भी सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव देने को कहा. लोक सेवा अधिकार काउंटर के निरीक्षण क्रम में डीएम ने आवेदन पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने पंजी के संधारण को अद्यतन करने का निर्देश दिया.
ग्राम विकास शिविर में कई अधिकारी अनुपस्थित : प्रखंड, अंचल के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने जगदीशपुर प्रखंड के ही सन्हौली ग्राम में आयोजित ग्राम विकास शिविर का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि शिविर में आवेदकों की उपस्थिति काफी कम थी. इस संबंध में पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया गया है. डीएम ने इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आगामी शिविर के आयोजन को लेकर आयोजन तिथि से पूर्व इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया.
शिविर में कई अधिकारी अनुपस्थित थे. बीडीओ रमेश प्रसाद ने बताया कि अनुपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक सिंह, संबंधित बैंक के शाख प्रबंधक, विद्युत विभाग के अधिकारी, पीएचइडी के अधिकारी, महिला प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिये रिपोर्ट भेज दी गयी है.