भागलपुर: बच्चों की जन्म तिथि को लेकर अभिभावकों को होनेवाली परेशानी अब उन्हें नहीं उठानी होगी. सरकार पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को स्कूल में जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेगी ताकि भविष्य में उन्हें जन्म तिथि को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तीन से 31 दिसंबर तक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अभियान चलेगा और सभी बच्चों को उनका जन्म प्रमाण पत्र सौंपा जायेगा. इसके लिए 500 एसएसवी( सांख्यिकी स्वयंसेवक) को लगाया जा रहा है. इसके अलावा शिक्षक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इस अभियान में लगाया जा रहा है. जन्म प्रमाणपत्र को लेकर अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी होती है. जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में कई दफ्तरों का चक्कर काटना होता है. इन्हीं सब को ध्यान में रखकर सरकार ने जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. हर पंचायत को दो- दो एएसवी दिया गया है. जिले में 242 पंचायत हैं.
समाहरणालय में मिल जायेगा मौसम
मौसम का हाल और तापमान जानने के लिए अब अधिक मशक्कत नहीं करनी होगी. अगले महीने से समाहरणालय में मौसम और तापमान, आद्र्रता आदि की जानकारी देने वाला डिस्प्ले बोर्ड लगाया जा रहा है.