प्रभु यीशु के जीवन को दिखा गयी लघु नाटिका -सेंट जोसेफ स्कूल में क्रिसमस मिलन और सद्भाव समारोहसंवाददाता, भागलपुरसेंट जोसेफ स्कूल भागलपुर में नृत्य-संगीत के धमाल में बच्चों ने एक-दूसरे के गले लग कर क्रिसमस मिलन एवं सद्भाव उत्सव मनाया. इस अवसर पर कैरोल सिंगिंग के जरिये छात्रों ने प्रभु यीशु की प्रार्थना की, तो लघु नाटिका के जरिये प्रभु के जन्मोत्सव को दिखाया. कार्यक्रम के आरंभ में सामाजिक सद्भाव के तहत आमंत्रित अतिथि पं श्रवण कुमार शर्मा गौड़, सैय्यद शाह सलमानी, यशपाल सिंह, राजीव कांत मिश्रा और कटोरिया की विधायक स्वीटी हैंब्रम और कार्यक्रम के संयोजक विशप कुरियन वेलियाकांदाथिल ने दीप प्रज्वलित किया. स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत और होली फैमिली स्कूल के सदस्यों ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया. सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चों ने प्रभु यीशु की प्रार्थना की. सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों ने संसार के मुक्तिदाता का जन्म नामक लघु नाटिका का मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर सद्भाव संदेश देते हुये विशप कुरियन वेलियाकांडाथिल ने कहा कि सभी धर्म एक है. सभी धर्मों में पीड़ित मानवता की सेवा करने की भावना निहित है. अंत में अतिथियों द्वारा क्रिसमस का केक काटा गया और फिर बच्चों ने यीशु के जन्मोत्सव की खुशियां मनायी. विशप कुरियन ने आगत अतिथियों को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन प्रो विनोद चाैधरी ने किया. कार्यक्रम में सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अमल राज, उप प्राचार्य फादर जफरसन, फादर सुशील मोदी, गिरधर कुमार चौधरी की मौजूदगी रही.
BREAKING NEWS
प्रभु यीशु के जीवन को दिखा गयी लघु नाटिका
प्रभु यीशु के जीवन को दिखा गयी लघु नाटिका -सेंट जोसेफ स्कूल में क्रिसमस मिलन और सद्भाव समारोहसंवाददाता, भागलपुरसेंट जोसेफ स्कूल भागलपुर में नृत्य-संगीत के धमाल में बच्चों ने एक-दूसरे के गले लग कर क्रिसमस मिलन एवं सद्भाव उत्सव मनाया. इस अवसर पर कैरोल सिंगिंग के जरिये छात्रों ने प्रभु यीशु की प्रार्थना की, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement