भागलपुर: पुलिस के साथ आंख मिचौनी खेल रहे हैं वाहन चालक. एसएसपी राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिले में मोटरवाहन अधिनियम के तहत वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है. पुलिस सख्ती से नो-इंट्री के नियमों का पालन कराने में मुस्तैद है, बावजूद ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने में वाहन चालक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
जगदीशपुर से आने वाले बालू लदे ट्रैक्टर के चालक पुलिस से खौफ जदा हैं, लेकिन चालकों ने इसके लिए नयी तरकीब निकाल ली है. बुधवार को ऐसे ट्रैक्टर चालकों के साथ स्थानीय लोगों को तू-तू, मैं-मैं करते देखा गया.
लोगों ने किया विरोध
रिपोर्ट के अनुसार बीआर 10 एफ 1908 नंबर के ट्रैक्टर सहित कई अन्य ट्रैक्टर बेखौफ बबरगंज थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे. स्थानीय लोगों ने जब देखा कि आठ फीट की सड़क से होकर ट्रैक्टर गुजर रहे हैं, तो वे इसका विरोध किये. सूचना मिलते ही बबरगंज पुलिस जीप पहुंची और ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर बागबाड़ी की ओर चले गये.